बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले पटना पाइरेट्स के कैप्टन- जीत के लिए तैयार हैं हम - Kabaddi Tournament

पटना पाइरेट्स के कैप्टन प्रदीप नरवाल ने कहा कि इस खिताब को लेकर हमारी टीम की तैयारी बहुत अच्छी है. जयपुर पिंक पैंथर से मुकाबले के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

पटना

By

Published : Aug 2, 2019, 9:45 PM IST

पटना: प्रो कबड्डी लीग का खेल शुरू हो चुका है. पटना पाइरेट्स पर सबकी नजर टिकी हुई है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल से बातचीत की. प्रदीप नरवाल इस खिताब के जीत को लेकर पूरी तरह से आशान्वित हैं.

प्रदीप नरवाल ने कहा कि इस खिताब को लेकर हमारी टीम की तैयारी बहुत अच्छी है. हमारी टीम ने तीन में दो मैचों में जीत दर्ज की है. बेंगलुरु से भी करीबी का मुकाबला रहा . इस मुकाबले के बाद टीम ने डिफेंस को काफी मजबूत किया है.

कैप्टन प्रदीप नरवाल और साथी खिलाड़ी से बातचीत

'हमारी डिफेंस को काफी मजबूत है'
जयपुर पिंक पैंथर से होने वाले मुकाबले को लेकर प्रदीप नरवाल ने कहा कि इसके लिए हम लगातार टीम प्रैक्टिस कर रहे हैं. जयपुर की टीम से होने वाली मैच के लिए रणनीति भी बनाया है. हमारी डिफेंस को काफी मजबूत करना है. विपक्ष की टीम मैच में ज्यादा पॉइंट बना न पाए.

'पटना पाइरेट्स सबसे मजबूत टीम'
वहीं, पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी जांग कुन ली ने कहा कि पटना से खेलना बहुत अच्छा लग रहा है. पटना पाइरेट्स टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है. इस लीग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी प्रदीप नरवाल भी पटना पाइरेट्स में ही हैं. उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में हमारी टीम ही चैंपियन बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details