बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाल्टी, तसला लेकर सड़क पर क्यों उतर गए पटना के लोग - undefined

पटना नगर निगम का यह दावा है कि राजधानी में किसी को भी पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी. लेकिन उसके इस दावे की पोल पटना के लोग ही खोल रहे हैं. यहां के वार्ड नम्बर 49 और 51 में जर्जर वोरिंग के कारण लोगों को पेयजल की आपूर्ती नहीं हो पा रही है. जिसे लेकर लोग आज बाल्टी के संग प्रदर्शन करते देखे गए.

patna
बाल्टी लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग

By

Published : Mar 17, 2021, 11:17 AM IST

पटना: गर्मी के बढ़ते ही लोगों के बीच पीने के पानी की समस्या भी खुल कर सामने आने लगी है. एक ओर जहां राजधानी पटना का नगर निगम दावा करता है कि किसी को भी पानी की किल्लत नहीं होगी तो वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. पटनाके कई वार्डों में लोग पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. वहीं आज पटना के वार्ड नंबर 49 और 51 में आज लोगों का सब्र भी जवाब दे गया और वे बाल्टी, हड़िया और तसला लेकर रोड पर निकल आए और निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.

इसे भी पढ़े:पटना: बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ RJD का धरना

जर्जर बोरिंग के कारण नहीं मिल रहा पीने का पानी

जानकारी के अनुसार, सिटी अनुमंडल के दो वार्डों में बोरिंग जर्जर हो जाने के कारण पानी की बड़ी किल्लत से लोग जूझ रहे हैं. यहां के वार्ड नंबर 49 और 51 में लोगों को उचित मात्रा में पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. लोग बताते हैं कि दोनों वार्डों में जो बोरिंग है, वह बहुत पुरानी हो गई है और जर्जर हालत में है. जिससे उसकी क्षमता खत्म हो गई. जिसके कारण उन्हे पानी नहीं मिल रहा है.

बाल्टी लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग

दोनों वार्डों के हजारों लोगों को इस पूरानी बोरिंग के कारण पानी की दिक्क्त हो रही है. ऐसे में निगम की ओर से कोई उपाय नहीं करने से गुस्साए लोगों ने थकहार कर आज निगम पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया.

बाल्टी लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग

लोगों की ओर से किए गए इस प्रदर्शन को लेकर निगम पार्षद विनोद राम ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि नई बोरिंग का प्रस्ताव हमने दे दिया है जल्द ही इस मामले में काम होगा और मिस्त्री को बुलवाकर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details