पटना:पटना शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार ने मीठापुर बस डिपो (Mithapur Bus Stand) से वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. अब रविवार से रामाचक बैरिया (Ramachak Bairiya) में बनाये गए नए बस स्टैंड से परिचालन शुरू होगा. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें-हड़ताल: आज से पटना का मीठापुर बस स्टैंड बंद, बैरिया ISBT पर जाने को तैयार नहीं बस मालिक
मीठापुर बस डिपो की बजाय अब रामाचक बैरिया में बनाये गए नए बस स्टैंड से रविवार से परिचालन शुरू हो जाएगा. मीठापुर से बसों के परिचालन बंद होने के बाद यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. तो वहीं व्यवसायिक वाहन चालकों की चांदी हो गई है. शहर के किसी भी स्थान को जाने के लिए अब यात्रियों को दोगुना किराया देना पड़ेगा.
यहां से बैरिया ले जाने के लिए 30 रुपये किराया ले रहे हैं. पहले किराया 20 रुपये था. अनिसाबाद से बैरिया का 40 रुपये लगेगा. राजाबाजार से बैरिया जाने के लिए ऑटो चेंज करना पड़ेगा.-उमेश कुमार, ऑटो चालक
मीठापुर बस डिपो से बसों के परिचालन पर जिला प्रशासन की तरफ से रोक लगा दी गई है. 1 अगस्त से अब सरकार द्वारा बनाए गए रामाचक बैरिया में नए बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसको लेकर बस चालकों ने विरोध किया है.
हमारा काउंटर बैरिया बस स्टैंड के अंदर है. हमें कितना किराया वसूलना है इसका चार्ट लगा दिया गया है. 20 रुपये बस स्टैंड का किराया और 30 रुपये पटना जंक्शन का किराया लेना है लेकिन कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं.- प्रकाश गुप्ता, ऑटो चालक
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: बिना बारिश अचानक फल्गु नदी में आया सैलाब, आसपास के लोग हैरान
ऑटो चालकों का कहना है कि शहर के किसी भी जगह से नया बस स्टैंड जाने के लिए दो बार ऑटो पकड़ना होगा. साथ ही किराया भी डबल देना होगा. पटना जंक्शन से नया बस स्टैंड तक ऑटो से जाने में 40 रुपये किराया देना होगा, या फिर मीठापुर से नया बस स्टैंड तक का किराया 30 रुपये देना होगा.