पटना:शनिवार को नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक को स्थगित कर दिया गया. निगम की ओर से एजेंडा तैयार नहीं होने की दलील दी जा रही है. शहर के सौंदर्यीकरण और जलजमाव के अलावा निगम के कर्मचारियों को अनुकंपा पर नियुक्ति के साथ-साथ मुख्यमंत्री कच्ची गली-नाली योजना पर यह बैठक होनी थी.
24 अगस्त तक स्थगित
इस मामले में पटना नगर निगम ने बताया कि एजेंडा तैयार नहीं होने की वजह से बैठक को 24 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है. वहीं अब यह बैठक 25 अगस्त को मेयर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. जिसमें जलजमाव के साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.
25 अगस्त को होगी बैठक
कोरोना संक्रमण के कारण लगभग चार महीने बाद पटना नगर निगम की बैठक शनिवार को होनी थी. लेकिन एजेंडा तैयार नहीं होने के कारण बैठक को 24 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह बैठक अब 25 अगस्त को होगी.
क्या कहती हैं मेयर
नगर निगम की मेयर सीता साहू ने बताया कि एजेंडा तैयार नहीं होने के कारण इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है. अब शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर अन्य मुद्दों के साथ 25 अगस्त को बैठक की जायेगी.
स्थगित बैठक में इन विशेष मुद्दों पर होनी थी चर्चा
- पटना नगर निगम की ओर से मौर्या लोक स्थित व्यवसाय प्रांगण के शेष बचे दुकानों और ट्रांसपोर्ट नगर के शेष बचे भूखंडों को वंचित करने के संबंध में चर्चा.
- कर्मचारियों के लिए अनुकंपा पर नियुक्ति के संबंध को लेकर चर्चा.
- शेष बचे वार्डों में कच्ची गली की योजना के लिए वार्ड सभा आयोजन.
- सशक्त स्थाई समिति और निगम बोर्ड से पारित प्रस्ताव के अनुपालन की समीक्षा.
- वार्ड सभा से पारित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति.
- निगम के शेष बचे कर्मचारियों को प्रथम और द्वितीय एसीपी लागू करना.
- मुख्यालय और प्रमंडल स्तर पर वित्तीय निविदा समिति का गठन.