पटना: लॉकडाउन के बीच लोगों तक महत्वपूर्ण जानकारी और संग्रहालय में रखी चीजों के इतिहास के बारे में बताने के लिए पटना म्यूजियम लघु फिल्म का निर्माण कर रहा है. पटना म्यूजियम में जितनी भी गैलरी है. उन सब के बारे में विश्लेषण के साथ सभी जानकारी बताई जाएगी. वीडियो सीरीज के क्रम में जानकारी दी जाएगी.
पटना संग्रहालय के अपर निदेशक डॉ विमल तिवारी ने बताया कि इन लघु फिल्मों के द्वारा संग्रहालय में रखी वस्तुओं के इतिहास और इसके महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी लोग घर बैठे ले सकेंगे. वहीं, पटना म्यूजियम के क्यूरेटर शंकर सुमन ने बताया कि हमारे यहां एक फॉसिल ट्री है. 20 करोड़ वर्ष पुराना है और 53 फीट लंबा है. यह एक पेड़ है. जो अब पत्थर में परिवर्तित हो चुका है. आज भी यह पटना म्यूजियम में है. लोग यहां आते हैं, तो इसे देखते हैं और इसके बारे में जानते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण लोग फिलहाल म्यूजियम नहीं आ सकते, इसलिए उन तक इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाने के लिए हम एक लघु फिल्म का निर्माण कर रहे हैं.