पटना: राजधानी पटना में वायु प्रदूषण को कम करने के साथ ही उस पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. पटना नगर निगम ने विभाग और कई एजेंसी के साथ बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिए हैं. निगम की ओर से लगातार निरीक्षण कर ऐसे भवनों और निर्माण स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है, जो ग्रीन पट्टी का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
नगर निगम ने लिया एक्शन: बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने सभी सरकारी और निजी एजेंसी को 48 घंटे का समय दिया है. इस दौरान सड़क पर से न सिर्फ कंस्ट्रक्शन की सामग्री हटा लेनी है, बल्कि ग्रीन पट्टी के साथ ही निर्माण कार्य को करना है. नगर आयुक्त ने कहा है कि समय अवधि के बाद नगर निगम की टीम निरीक्षण करेगी. जो दोषी पाए जाएंगे उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और काम भी बंद करवा दिया जाएगा.
"वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पटना नगर निगम के तरफ से लगातार दो बार वॉटर स्प्रिंकलर और एंटी स्मोक गण के द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है. अब इसे 2 बार से बढ़ा कर 3 शिफ्ट में किया जाएगा."-नगर आयुक्त