पटना:बिहार मेंपटना नगर निगमने पूर्व में संपत्ति कर वसूल करने वाली कंपनी स्पैरो पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए स्थानीय कोतवाली थाने में एफआईआर (FIR Against Sparrow Company in Case of Forgery) दर्ज कराया है. इस बात की जानकारी पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने दी. उन्होंने कहा कि नगर निगम के सॉफ्टवेयर पर कंपनी द्वारा छेड़छाड़ और धोखाधड़ी किया गया है, जिसके कारण निगम की आय प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि जब उनके जांच में यह पाया गया. उसके बाद कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करके संपत्ति कर वसूलने का कार्य नगर निगम ने अपने हाथों में ले लिया है.
ये भी पढ़ें:Patna News: पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति का गठन, महापौर बोलीं- 'क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी बनाना लक्ष्य'
फर्जीवाड़ा मामले में स्पैरो कंपनी पर प्राथमिकी:नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि स्पैरो कंपनी के खिलाफ संपत्ति कर से जुड़े मामले को लेकर कई शिकायतें आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने जांच का निर्देश दिया और जांच में कई चीजें सामने आई. जांच में यह पता चला कि सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन में टाइमर कोड लगाकर छेड़छाड़ करने के कारण आमजन और नगर निगम के कर्मी पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. नगर निगम की जो कुछ भी संपत्ति है, वह उनका डाटा है. जो प्रतिदिन लोगों से मिलता है और यह डाटा निगम को कंपनी बीते 2 वर्षों से नहीं उपलब्ध करा पा रही थी.