बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नगर आयुक्त करेंगे 150 स्लम बस्तियों का सर्वेक्षण, मूलभूत सुविधाओं पर लेंगे फीडबैक - मूलभूत सुविधाओं पर जोर

स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में किन वजह से पटना पिछड़ रहा है, इसे जानने और उसे दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से लगातार कवायद की जा रही है. इसी दिशा में जल्द ही नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा 150 स्लम बस्तियों का दौरा करेंगे.

पटना
पटना

By

Published : Dec 3, 2020, 7:16 PM IST

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में राजधानी बेहतर कर सके, इसके लिए अब नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने विशेष पहल शुरू की है. इसके तहत वे स्लम इलाकों का दौरा करेंगे और वहां पर निगम द्वारा मिल रही मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगों से फीडबैक लेंगे.

दौरे की तारीख तय नहीं
इन स्लम बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं, मसलन पेयजल, शौचालय, बिजली और सड़क से जुड़े कामों को लेकर नगर आयुक्त सर्वेक्षण करेंगे. सभी अंचलों में कार्यपालक पदाधिकारी अभियंता मुख्य सफाई निरीक्षक के साथ स्लम बस्तियों में जाकर कमियों को देखेंगे इसके आधार पर इलाके में काम कैसे होगा, इस पर विचार विमर्श करेंगे हालांकि अभी समय निर्धारित नहीं हुआ है.

हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त

राजधानी में करीब 150 स्लम बस्ती
जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह से इन इलाकों में नगर आयुक्त अपने सभी पदाधिकारियों के साथ सर्वेक्षण कर सकते हैं. आपको बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में छोटे और बड़े कुल मिलाकर कुल 150 स्लम बस्तियां हैं. इन बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता है. बस्तियों में अधिक आबादी होने के कारण यहां मूलभूत सुविधा की कमी हर समय देखी जा रही है.

स्लम बस्तियों के विकास पर जोर
स्लम बस्तियों में बेहतर सुविधाओं के लिए निगम की ओर से स्लम क्षेत्र विकास का गठन हुआ है. वहीं इस स्लम बस्ती के बच्चियों के लिए निगम फ्री में सेनेटरी पैड के अलावे छोटे बच्चों के लिए सप्ताह में ऑनलाइन क्लास के लिए केबल टीवी के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है. आगे और अधिक सुविधाएं मिल सके, इसके लिए निगम की तरफ से योजना बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details