बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 जुलाई से बंद हो जाएगा पटना का मीठापुर बस स्टैंड, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से खुलेंगी सभी बसें - mithapur bus stand will shift to patliputra bus terminal bairia till july 15

बिहार का सबसे बड़ा बस अड्डा पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल 15 जुलाई से पूरी तरह शुरू हो जाएगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने बैठक कर सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया है.

15 जुलाई से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से खुलेंगी सारी बसें
15 जुलाई से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से खुलेंगी सारी बसें

By

Published : Jun 3, 2021, 6:57 AM IST

पटना :राजधानी के बीचों-बीच स्थित मीठापुर बस स्टैंड ( Mithapur Bus Stand ) 15 जुलाई से पूरी तरह से बंद हो जाएगा. इसकी जगह सभी यात्री बसें बैरिया स्थित नवनिर्मित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल ( Patliputra Bus Terminal ) से खुलेंगी. विभाग ने 15 जुलाई तक मीठापुर बस स्टैंड पूरी तरह बंद करने और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को शुरू करने का निर्देश दिया है.

बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में अधिकारियों को 15 जुलाई से मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह बंद करने और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को पूर्णतया संचालित करने का निदेश दिया है.

ये भी पढ़ें : 5 जून से पूर्व मध्य रेल की ट्रेनें पकड़ेंगी रफ्तार, किन-किन रूटों पर होगा परिचालन देखें लिस्ट

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को चालू करने का निर्देश
आनंद किशोर ने कहा कि अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल पटना से गत वर्ष से बसों का संचालन किया जा रहा है. लेकिन वर्तमान में कुछ जिलों के ही बसों का संचालन किया जा रहा है. प्रधान सचिव ने कहा कि मीठापुर बस स्टैंड को 15 जुलाई तक पूरी तरह पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया में शिफ्ट कर दें और 15 जुलाई से मीठापुर की सभी बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही संचालित की जाए.

संपर्क सड़क के चौड़ीकरण का कार्य जल्द पूरा करें
उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निदेश देते हुए कहा कि वे 15 जुलाई से पूर्व जीरो माइल से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के संपर्क पथ के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लें और बस टर्मिनल के निकट पुलिया का निर्माण 20 जून तक कर लें. प्रधान सचिव ने आगामी बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए बुडको के प्रबंध निदेशक को कहा कि वे काम निर्बाध रूप से करने के लिए वहां पर ट्रॉली माउंटेड पंप की सुविधा सुनिश्चित करें ताकि बारिश में काम नहीं रूके.

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल

यात्री सुविधाओं का ख्याल करने का निर्देश
प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 जून से नालंदा, नवादा, शेखपुरा व जमुई की यात्री बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से संचालित करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर लें. इसी प्रकार धीरे-धीरे 15 जुलाई से सभी जिलों की बसों को संचालित करने का प्लान बना लें.

'पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के प्रथम तल की भांति भू-तल पर भी शौचालय, यूरिनल और पेयजल की सुविधा की शुरूआत करें, ताकि आम यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.'- आनंद किशोर, प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग

इसे भी पढ़ें : बिहार में SH को अब किया जाएगा चौड़ा, एशियन डेवलपमेंट बैंक से मिला 500 मिलियन यूएस डॉलर ऋण

15 जुलाई मीठापुर बस स्टैंड से संचालन होगा बंद
बैठक में जिला पदाधिकारी पटना चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से सभी बसों का संचालन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे लेकर उन्होंने स्वयं पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तथा मीठापुर के वर्तमान बस स्टैंड का निरीक्षण किया है.

'15 जुलाई से मीठापुर बस स्टैंड से सभी बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा और ये सभी बसें अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही खुलेंगी. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गयी है.':- चंद्रशेखर सिंह, पटना डीएम

जलजमाव से निपटने की तैयारी के निर्देश
बुडको एमडी रमन कुमार ने कहा कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में यात्रियों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए बुडको लगातार कार्य कर रहा है. वहां पर जलजमाव से निपटने के लिए भी उपाय किये गये हैं. तय तिथि 15 जुलाई के पहले वहां सभी आवश्यक काम करते हुए सभी बसों के संचालन हेतु कार्रवाई की जाएगी, ताकि 15 जुलाई से सभी बसें मीठापुर बस स्टैंड के बदले पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से खुले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details