पटना: राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए निगम प्रशासन लगातार शहर को सैनिटाइज करने में लगा हुआ है. गाड़ियों के अभाव को लेकर मेयर सीता साहू ने पत्र लिखकर पुलिस महानिदेशक गृहरक्षक अग्निशमन से मदद मांगी है. उन्होंने विभाग से हर एक अंचल कार्यालय के लिए तीन-तीन बड़े और छोटे वाहनों की मांग की है.
पत्र लिखकर गाड़ी की मांग
पटना शहर को सैनिटाइज करवाने में हो रही परेशानी को लेकर मेयर सीता साहू ने गृहरक्षक अग्निशमन विभाग के डीजी को पत्र लिखकर गाड़ी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि शहर में कोरोना महामारी का प्रकोप की गति प्रतिदिन बढ़ रही है. आम नागरिकों के हित में संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए लगातार निगम प्रशासन शहर को सैनिटाइज कर रहा है. लेकिन निगम प्रशासन की जिम्मेदारी शहर को साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन हो रहा है. जिसकी वजह से गाड़ियों का अभाव है.