पटनाःजेडीयू कार्यकर्ता जिले के सभी गांवों को सेनेटाइज करने में जुटे हैं. सेनेटाइजेशन का यह अभियान प्रखंडवार चलाया जा रहा है. जेडीयू नेता और लोकसभा सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की पहल पर इस अभियान की शुरुआत हुई है.
पटनाः गांवों में सेनेटाइजेशन अभियान चला रहे हैं JDU कार्यकर्ता
सांसद ललन सिंह के पहल पर जेडीयू कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सेनेटाइजेशन अभियान चला रहे हैं. इसकी निगरानी सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार कर रहे हैं.
जेडीयू कार्यकर्ता कर रहे सेनेटाइजेशन
कार्यकर्ताओं ने बताया कि पंडारक प्रखंड के सभी गांवों का सेनेटाइजेशन पूरा हो गया. अब मोर मोकामा अंतर्गत आने वाले गांवों को सेनेटाइज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गांव के हर सड़क, गली और नाली को सेनेटाइज किया जा रहा है. पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल स्थानीय स्तर पर देख-रेख कर रहे हैं.
नीरज कुमार कर रहे मॉनिटरिंग
इस अभियान की मोनिटरिंग जेडीयू एमएलसी और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार कर रहे हैं. वह वीडियो कॉलिंग के जरिए कामों का जायजा लेते हैं. कार्याकर्ता प्रतिदिन हो रहे कामों की रिपोर्ट उन्हें सौंपते हैं. बता दें कि पटना जिला कोरोना संक्रमण को लेकर हॉटस्पाट बना हुआ है. यहां मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई है.