बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना मेट्रो रेल जमीन अधिग्रहण में हस्तक्षेप से HC का इंकार, लेकिन दी बड़ी राहत, वहीं अन्य मामले में सुपौल जिला जज निलंबित - Supaul District Judge suspended

पटना हाईकोर्ट ने पटना मेट्रो रेल में जमीन अधिग्रहण में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इंकार किया है. लंबी सुनवाई के बाद पटना हाईकोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. वहीं सुपौल जिला जज को फिलहाल एक मामले में निलंबित कर दिया है. जास जजों की स्टैंडिंग कमेटी ने फैसला लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 8:56 PM IST

पटना : बिहार की पटना हाईकोर्ट ने गुरुवार को दो अहम फैसले सुनाए. पटना हाईकोर्ट ने पटना मेट्रो रेल के लिए की जा रही जमीन अधिग्रहण मामले में किसी प्रकार का हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए याचिका को निष्पादित कर दिया. जस्टिस अनिल कुमार सिन्हा ने ललिता देवी व अन्य की याचिकाओं पर सभी पक्षों की लम्बी सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे आज सुनाया गया.

पटना मेट्रो रेल जमीन अधिग्रहण में हस्तक्षेप से इंकार : कोर्ट ने जमीन मालिकों को नई दर से जमीन का मुआवजा तय करने और भुगतान करने का आदेश राज्य सरकार को दिया है. याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता सुमित सिंह ने कोर्ट को बताया कि शहर में करीब 75 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किए जाने से सैकड़ों लोग बेघर हो गए. उनके पुनर्वास करने के लिए राज्य सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है. यहां तक की सरकार की ओर से मुआवजा राशि भी काफी कम रेट से दिया जा रहा है.

सरकारी वकील ने किया याचिकाकर्ता की दलील का विरोध: अर्जी का विरोध करते हुए सरकारी वकील किंकर कुमार ने कोर्ट को बताया कि''स्टेट कैबिनेट ने 2016 में पटना में पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए रतनपुरा और आईएसबीपी के पश्चिम दो डिपो बनाने का निर्णय लिया था. लेकिन बाद में स्टेट केबिनेट ने 2020 में दो डिपो के जगह एक ही डिपो बनाने का निर्णय लिया. इस डिपो के लिए 75 एकड़ जमीन, जिसमें 50 एकड़ जमीन पहाड़ी में और 25 एकड़ जमीन रानीपुर में अधिग्रहण करने का फैसला किया गया.''

अधिवक्ता किंकर कुमार का कहना था कि पटना शहर के करीब 22 लाख जनता एवं बाहर से आने वाले लाखों लोगों की सुविधा के लिए यह प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि अब तक इस प्रोजेक्ट पर करीब 13 सौ करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. ऐसे में जमीन अधिग्रहण मामले में हस्तक्षेप करना ठीक नहीं होगा. उन्होंने हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के कई फसलों का हवाला देते हुए इस अधिग्रहण को सही करार दिया. लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था, जिसे आज सुनाया गया.

दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पटना हाईकोर्ट का फैसला : कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जनता के हित में लिए गए फैसलों और अधिग्रहण कार्रवाई में कोर्ट हस्तक्षेप नहीं करेगा. सभी पक्षों के दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. लेकिन कोर्ट ने राज्य सरकार को जमीन मुआवजा का नई दर निर्धारित करने का आदेश दिया. साथ ही 6 माह के भीतर तय की गई नई दर से जमीन मालिकों को मुआवजा का भुगतान करने का आदेश दिया.

सुपौल जिला जज निलंबित : वहीं एक दूसरे मामले में फैसला सुनाते हुए पटान हाईकोर्ट ने सुपौल के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज धर्मेंद्र कुमार जायसवाल को कथित भ्रष्टाचार एवं अन्य अनियमितताओं आरोप में उन्हें सेवा से फिलहाल निलंबित कर दिया. 19 दिसंबर 2023 को हाईकोर्ट की स्टैंडिंग कमेटी ने निलंबित करने का निर्णय लिया था. 20 दिसंबर 2023 को निलम्बन का आदेश जारी किया गया.

सात जजों की स्टैंडिंग कमेटी का फैसला: मिली जानकारी के तहत सुपौल के जिला जज के पद पर पदभार ग्रहण करने के बाद उन पर आपराधिक मामले में जमानत देने और अपने पुत्र को अपने कोर्ट में वकालत करने की अनुमति देने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद हाईकोर्ट के सात जजों की स्टैंडिंग कमेटी ने उन्हें सेवा से निलंबित करने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details