बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CNLU के छात्रों को बड़ी राहत, अब नहीं लगेंगे विकास और लाइब्रेरी फीस, पटना हाईकोर्ट का आदेश - etv bihar news

चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों से वसूले जा रहे विकास फीस और लाइब्रेरी फीस अब नहीं लिए जाएंगे. कोरोना काल के दौरान छात्रों से इस मद में फीस वसूलने को पटना हाईकोर्ट ने गलत बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

chanakya-national-law-university
chanakya-national-law-university

By

Published : Nov 22, 2021, 5:28 PM IST

पटनाःपटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने राजधानी पटना स्थितचाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU) के छात्रों को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने छात्रों से वसूले जा रहे सुविधा शुल्क के नाम पर विकास फीस 15 हजार रुपये और लाइब्रेरी फीस के नाम पर 5 हजार रुपये को गलत बताया है.

इसे भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में सोमवार से फिजिकल सुनवाई शुरू, महीनों बाद दिखी लोगों की हलचल

सोमवार को कार्तिकेय त्रिवेदी व अन्य द्वारा दायर याचिका पर जस्टिस पीबी बजनथ्री ने सुनवाई करते हुए विश्वविद्यालय के फीस मांगने संबधी आदेश को रद्द कर छात्रों के पक्ष में फैसला सुनाया. बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी द्वारा जारी उस डिमांड नोटिस सह पत्र को खारिज करने का आग्रह किया गया था, जिसके जरिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के छात्रों को पूरी फीस 31 अगस्त, 2020 तक जमा करने को कहा गया था. साथ ही फीस जमा नहीं करने की स्थिति में दंडित करने की बात कही गई थी.

याचिकाकर्ताओं ने शैक्षणिक सत्र 2019- 20 के मार्च व अप्रैल महीने की ट्यूशन फीस छोड़कर, मेस फीस, इलेक्ट्रिसिटी फीस व लाइब्रेरी फीस समेत अन्य फैसिलिटी फीस छात्रों को वापस लौटाने को लेकर आदेश देने का भी आग्रह किया था.

इसे भी पढ़ें- Patna High Court: बिहार के सरकारी और निजी 27 लॉ कालेजों की संबद्धता पर हाईकोर्ट में सुनवाई

दरअसल, कोरोना काल में इन मदों में लिए गए शुल्क का इस्तेमाल यूनिवर्सिटी द्वारा नहीं किया गया था. याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता सुमित कुमार सिंह बताया कि कोर्ट के इस आदेश के बाद बड़ी तादाद में यूनिवर्सिटी के छात्रों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा. बता दें कि अगर यह फैसला नहीं आता तो छात्रों को करोड़ों रुपये यूनिवर्सिटी को देने पड़ते.

यूनिवर्सिटी के द्वारा इस तरह से फीस की वसूली का आदेश दिया जाना भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के विपरीत है. याचिकाकर्ताओं ने याचिका में इस बात को भी उठाया था कि की इस तरह के मामलों में बहुत से स्कूल और कॉलेजों द्वारा छूट दी गई है. ऐसी स्थिति में छूट नहीं देना भारत के संविधान के आर्टिकल 14 उल्लंघन है. यूनिवर्सिटी के अधिवक्ता का कहना था कि हॉस्टल और लाइब्रेरी के प्रबंधन के लिए ये पैसे लिये जा रहे थे, जिसे कोर्ट ने फैसला सुनाकर समाप्त कर दिया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details