पटना:बिहार राज्य में मानसिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं से सम्बंधित मामले पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में चल रही सुनवाई 4 जुलाई 2022 तक टल गई है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने आकांक्षा मालवीय की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को विस्तृत जानकारी देने को कहा कि मानसिक स्वास्थ्य सेवा में क्या-क्या कमियां हैं. साथ ही इसमें सुधारने के उपाय पर सुझाव देने को कहा.
ये भी पढ़ें- पटना HC ने बिहार में मानसिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधा पर केंद्र से मांगा फंड का हिसाब
अगली सुनवाई में मौजूद रहेंगे प्रधान स्वास्थ्य सचिव: 4 जुलाई को होने वाली सुनवाई में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव (Principal Secretary of Bihar Health Department) भी कोर्ट में उपस्थित रहेंगे. कोर्ट को बताया गया कि केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले फंड में कमी आयी है, क्योंकि फंड का राज्य द्वारा पूरा उपयोग नहीं हो रहा था. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र सरकार को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े स्कीम और फंड के सम्बन्ध में जानकारी देने को कहा. पहले की सुनवाई में याचिकाकर्ता की अधिवक्ता आकांक्षा मालवीय ने कोर्ट को बताया कि बिहार की आबादी लगभग बारह करोड़ हैं. उसकी तुलना में राज्य में मानसिक स्वास्थ्य के लिए बुनियादी सुविधाएं नहीं के बराबर हैं.