बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna High Court: विधिक सेवा समिति का पुनर्गठन, किशोर कुणाल और सुधा वर्गीज को बनाया गया सदस्य

पटना हाई कोर्ट के विधिक सेवा समिति का पुनर्गठन किया गया. आठ सदस्यीय समिति में आचार्य किशोर कुणाल को जगह मिली है. समिति में महाधिवक्ता समेत कुल तीन पदेन सदस्य होंगे. दो अन्य पदेन सदस्यों में पटना हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह एवं पटना हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह शामिल हैं. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 8:52 PM IST

पटनाःपटना हाई कोर्ट के जस्टिस विपुल एम पंचोली की अध्यक्षता में विधिक सेवा समिति का पुनर्गठन किया गया है. इस आठ सदस्यीय समिति में आचार्य किशोर कुणाल समेत तीन गैर-पदेन सदस्यों को नियुक्त किया गया है. समिति में महाधिवक्ता समेत कुल तीन पदेन सदस्य होंगे. दो अन्य पदेन सदस्यों में पटना हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह एवं पटना हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः Patna High Court : बिहार के लॉ कॉलेजों की दयनीय हालत पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, दिया गया बड़ा आदेश

इन लोगों को मिली जगहः पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा नामित तीन गैर- पदेन सदस्यों में पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल, समाजसेवी सुधा वर्गीज और सेवानिवृत जिला जज ओम प्रकाश शामिल हैं. इनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा. नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के मुताबिक समिति में अध्यक्ष और सदस्य सचिव समेत कुल 8 सदस्य होंगे. इसका उद्देश्य उन गरीब लोगों तक मुफ्त कानूनी सलाह पहुंचाया जाना है, जो आर्थिक तंगी के कारण वकील नहीं रख पाते हैं.

विधिक सेवा समिति क्या करती हैः समिति पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं का एक पैनल तैयार करती है. इस पैनल के अधिवक्ताओं की सेवा उन जरूरतमंदों तक निःशुल्क पहुंचायी जाती है जो गरीबी के कारण कानूनी लड़ाई नहीं लड़ पाते हैं. समिति का उद्देश्य जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों के बोझ को कम करना भी है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बिहार के जेलों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग बंद हैं जिन्हें कानूनी सहायता नहीं मिल पा रही है. ऐसे ही लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए समिति काम करती है ताकि सभी को न्याय मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details