पटना: पटना हाई कोर्ट के वकील लिस्ट की जटिलताओं और अन्य समस्यायों के समाधान नहीं होने तक अदालती काम-काज नहीं करेंगे. दोपहर डेढ़ बजे अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति की बैठक में स्थिति की समीक्षा के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
पटना हाईकोर्ट में अदालती कामकाज आज भी ठप - अधिवक्ता समन्वयन समिति
पटना हाई कोर्ट के वकील लिस्ट की जटिलताओं और मामलों की सुनवाई नहीं होने के मुद्दे पर वकील नाराज हैं. इसको देखते हुए अधिवक्ता समन्वयन समिति ने अदालती कामकाज नहीं करने का निर्णय लिया है.
'अदालती काम-काज नहीं करना रहेगा जारी'
समन्वय समिति के चेयरमैन योगेश चन्द्र वर्मा ने बताया कि अब तक हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से सकारात्मक कदम नहीं उठाये गए हैं. उन्होंनें कहा कि यदि हाईकोर्ट प्रशासन अपने ओर से समस्यायों को सुलझाने के लिए ठोस कदम नहीं उठायेगा, तो उनका अदालती काम-काज नहीं करना जारी रहेगा.
आगे की कार्रवाई करेगी तय
बता दें कि पटना हाई कोर्ट के लिस्ट की जटिलताओं और मामलों की सुनवाई नहीं होने के मुद्दे पर वकील नाराज है. इसको देखते हुए अधिवक्ता समन्वयन समिति ने अदालती कामकाज नहीं करने का निर्णय लिया है. समन्वय समिति 10 फरवरी को बैठक कर स्थिति का जायजा लेगी और आगे की कार्रवाई तय करेगी.