पटना: पटना हाई कोर्ट ने बहुचर्चितमुंगेर मां दुर्गा पूजा विसर्जन फायरिंग कांडकी सीबीआई से जांच करवाने के मामले पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा है. पिछले सुनवाई में जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद ने मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को मगध डिवीजन की जांच रिपोर्ट और केस डायरी बंद लिफाफे में पेश करने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें-मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करते बोले अरुण सिंह- मुंगेर गोली कांड में मजबूती से अपना पक्ष रखेगी सरकार
वहीं, पुलिस फायरिंग में मारे गए अनुराग पोद्दार के पिता अमरनाथ पोद्दार की ओर से क्रिमिनल रिट याचिका दायर की गई है. इस याचिका में पुलिस फायरिंग की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया गया है. इस मामले पर कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.
ये भी पढ़ें- मुंगेर गोलीकांड में पूर्व एसपी लिपि सिंह और दारोगा रंजीत मंडल के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में PIL
जाने पूरा मामला
बता दें कि मुंगेर में बीते साल 26 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज और गोलीबारी में गोली लगने से कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहा पट्टी निवासी 22 वर्षीय अनुराग पोद्दार की मौत हो गई थी. जिसके विरोध में स्थानीय लोगों से लेकर तमाम राजनितिक पार्टियों ने हंगामा किया था. साथ ही अनुरान की मौत की घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी.