पटना :पूर्व सांसद और लोजपा नेता अरुण कुमार (Former MP Arun Kumar) ने कहा कि उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर नीतीश कुमार की सरकार को बेनकाब करने की कोशिश की थी, जिसको लेकर उन्हें फंसाने की साजिश रची गई. उन्होंने कहा कि बालिका गृह कांड से जुड़े कई सबूत उनके पास मौजूद थे. इसको लेकर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की कांफ्रेस में नीतीश कुमार के नेतृत्व को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में नीतीश कुमार के मंत्री को बेवजह घसीटा गया, असल में सरकार के अधिकारी ऐसे जघन्य कांड को अंजाम दे रहे थे. जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने नीतीश सरकार और ललन सिंह पर फिर से हमला बोला है. अरुण कुमार ने स्पष्ट किया कि छाती तोड़ने (Chest to be break) के उनके बयान का आशय अहंकार तोड़ने से था. उन्होंने एक बार फिर चुनौती देते हुए कहा कि 'छाती तो तोड़ेंगे ही', दर्द चाहे जितना भी हो.
जिस 'शिखंडी' को रखा है वह बहुत दर्द दे रहा है :पूर्व सांसद अरुण कुमार ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि नीतीश कुमार ने जिस 'शिखंडी' को रखा है वह बहुत दर्द दे रहा है. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. अरुण कुमार ने अपने बयान पर कहा कि छाती तोड़ने का मतलब अहंकार तोड़ने से है. मेरे उस बयान को नीतीश कुमार ने राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. नीतीश कुमार की सरकार जनता पर अन्याय कर रही थी, जिसपर ऐसा बयान दिया था.