पटना: कोरोना महामारी में सरकार की तरफ से गरीब तबके के लोगों के लिए सामुदायिक रसोई चलाया जा रहा है, पटना जिलाधिकारी ने गुरुवार को गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में चल रहे सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया. उन्होंने रसोई में बनने वाले खाने की भी जानकारी ली.
पटना में रोजाना दो वक्त गरीब लोगों को सामुदायिक किचन में सरकार की तरफ से निशुल्क भोजन मुहैया कराया जाता है. जिलाधिकारी ने इस दौरान खाने की गुणवत्ता एवं रोजाना मिलने वाले खाने की जानकारी ली, ताकि सरकार की तरफ से चलाए जाने वाले इस सामुदायिक रसोई में खाने वाले लोगों को पौष्टिक आहार मुहैया होती रहे.
इसे भी पढ़ें: पटना: DM डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
सरकारी हॉस्पिटल में भी खाना कराया जा रहा मुहैया
डीएम ने खाना खिलाने वाले कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोजाना पौष्टिक भोजन दाल, भात और सब्जी जो सरकार की तरफ से निर्धारित है, उसे लोगों को मुहैया कराते रहें. उन्होंने बताया कि सामुदायिक किचन के साथ-साथ जिला प्रशासन लोगों को सरकारी हॉस्पिटल में भी खाना भेजकर खाना मुहैया करा रही है, ताकि हॉस्पिटल में इलाज कराने वाले लोगों के परिजनों को भी खाने की दिक्कत ना हो.
लॉकडाउन तक चलेगी रसोई
पटना जिलाधिकारी ने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक गरीब बेसहारा लोगों के लिए इस तरह के खाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा संचालित रहेगा, जो लोग खाना खाने आते हैं, उनका नाम पता लिखा जाता है, प्रतिदिन सुबह शाम मिलाकर 600 से 700 लोग एक रसोई में भोजन करते हैं.