बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में हीट वेव को लेकर कल से धारा 144, सुबह 10.45 बजे तक खुलेंगे स्कूल - पटना में मौसम का मिजाज

पटना में मौसम का मिजाज (Weather In Patna) इन दिनों बदला हुआ है. यहां लगातार हीट वेव पर रहे हैं. जिसको लेकर पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने नया आदेश जारी किया है. बुधवार से पटना में पौने ग्यारह बजे तक ही स्कूल खुलेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में हीट वेव
पटना में हीट वेव

By

Published : Apr 26, 2022, 8:12 AM IST

पटना:राजधानी पटना मेंभीषण गर्मी (Scorching Heat In Patna) से एक तरफ सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं हीट वैव को देखते हुए पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) ने जिले में 10.45 बजे तक स्कूल खोलने का निर्देश दिया है. डीएम ने पौने ग्यारह बजे के बाद से सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है. इसको लेकर उन्होंने धारा 144 भी लगाया है.

ये भी पढ़ें-अगले तीन दिन आसमान से बरसेगी 'आग', पढ़ लीजिए मौसम विभाग की चेतावनी

भीषण गर्मी को लेकर डीएम ने दिया आदेश: पटना डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने जिले के सभी विद्यालयों में सुबह 10:45 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है. उन्होंने यह आदेश दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत दिया है. जिले में अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए यह आदेश दिया गया है.

कल से पौने ग्यारह तक खुलेंगे स्कूल: डीएम द्वारा लगाए गये ये प्रतिबंध प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिले के सभी विद्यालयों पर लागू होगा. यह आदेश 27 अप्रैल, 2022 से लागू होगा. डीएम ने तदनुरूप विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों को पुन र्निर्धारित करने का आदेश दिया है. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस सहित सभी अनुमंडल दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को उपर्युक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है.

बिहार में हीट वेव का खतरा: इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार को दक्षिण बिहार के 19 जिलों में अगले 3 दिनों तक लू चलने को लेकर हाई अलर्ट किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में गर्म पश्चिमी हवा का प्रवाह तेजी से हो रहा है और कई जिलों में हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही है. जिसके प्रभाव से अगले 48 घंटे तक मौसम शुष्क बना रहेगा. सोमवार को राजधानी पटना का तापमान फिर से 42 डिग्री पर पहुंच गया. यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा, जिससे लोग गर्मी से बेहाल हो गये. बता दें कि राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा था.

19 जिलों में तेज गर्मी: मौसम विभाग की माने तो दक्षिण बिहार के 19 जिलों में तेज गर्मी और लू का असर देखने को (Forecast of Heat Wave) मिलेगा. पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, अरवल, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जहानाबाद, जमुई, खगड़िया और मुंगेर में गर्मी और तेज गर्म हवा का प्रवाह अगले 3 दिनों तक जारी रहेगा. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. जरा सी असावधानी उनके सेहत पर भारी पड़ सकता है.

चार डिग्री तक बढ़ेगा तापमान: मौसम विभाग की माने तो राज्य में अगले 3 दिनों में तापमान 4 डिग्री तक बढ़ने का पुर्वानुमान (High Temperature in Bihar) है. जिसे लेकर पटना मौसम विभाग की ओर से आम लोगों को सेहत के दृष्टिकोण से सचेत किया गया है. मौसम विभाग ने लू प्रभावित इलाके खासकर दक्षिण बिहार में दोपहर के समय घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है. विभाग का कहना है कि जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले. बाहर निकलने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर जाएं. तरल पदार्थों का सेवन करें ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो.

ये भी पढ़ें-बिहार में और बढ़ने वाला है तापमान, 25 अप्रैल से हीट वेव का मौसम विभाग का पुर्वानुमान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details