बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोगों ने कोरोना टीका लेने से किया इनकार तो मसौढ़ी पहुंची सिविल सर्जन, कहा- वैक्सीनेशन बेहद जरूरी - corona vaccination in masaurhi

पटना से सटे मसौढ़ी के पचरूखिया गांव में कुछ लोगों के द्वारा कोरोना वैक्सीन लेने से इंकार किए जाने के बाद जिले की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने उन्हें काफी समझाया-बुझाया. सिविल सर्जन ने इस दौरान हर घर दस्तक अभियान का जायजा लिया.

हर घर दस्तक अभियान का जायजा लेते पटना सिविल सर्जन
हर घर दस्तक अभियान का जायजा लेते पटना सिविल सर्जन

By

Published : Nov 18, 2021, 5:54 PM IST

पटनाःकोरोना टीका (Corona Vaccine) से वंचित लोगों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर घर दस्तक अभियान शुरू कर दिया गया है. इस अभियान के तहत घर-घर जाकर अब तक टीका से वंचित लोगों की पहचान कर उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है. पटना से सटे मसौढ़ी में जाकर जिले की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने अभियान का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें- बेगूसराय में कोरोना टीका लेने से 28 हजार लोगों ने किया इनकार, 28 को चलेगा महाअभियान

दरअसल, इस अभियान का जायजा लेने गुरुवार को पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी मसौढ़ी के पचरूखीया गांव पहुंचीं. वहां, जाकर टीका से लेने से इंकार करने वाले लोगों को उन्होंने जागरुक किया और टीका की जरुरत को बताया. साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए यह टीका बेहद जरुरी है. इसके बाद गांव के करीब 70 लोगों से वैक्सीन लगवाई.

हर घर दस्तक अभियान का पटना सिविल सर्जन ने लिया जायजा

बता दें कि इस गांव के सैकड़ों लोगों ने कोरोना टीका लेने से इंकार कर दिया था. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी चिंतित था. वहीं, हर घर दस्तक अभियान के तहत अब गांव में कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने कहा कि इस अभियान के तहत शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है. गौरतलब है कि बीते 16 नवंबर से राज्य में इस अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत स्वास्थ्यकर्मी न केवल लोगों को टीकाकृत कर रहे हैं, बल्कि कोरोना वैक्सीन को लेकर उन्हें जागरुक भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या बेहद कम, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details