पटना:हाल के दिनों में बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी डेट काफी तेजी से बढ़ा है. पिछले 15 दिनों में यह आंकड़ा 64% से बढ़कर 71.94% हो गया है. अभी के समय प्रतिदिन तीन से चार हजार के करीब कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन सरकारी अधिकारियों के दावे को माने तो बिहार में अभी विशेष चिंता की बात नहीं है क्योंकि यहां मरीजों की रिकवरी रेट काफी अच्छी है.
रिकवरी रेट में किन बातों का ध्यान रखा जा रहा है और रिकवरी रेट कैसे तय हो रहा है, इस बारे में पटना सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि :-
रिकवरी रेट निकालने के लिए टोटल रिकवर्ड पेशेंट का टोटल अफेक्टेड पेशेंट से भाग देकर 100 से गुणा किया जाता है.
पेशेंट के आइसोलेशन पीरियड के दौरान 10 दिन का पीरियड होता है.
उसमें 8वें, 9वें और 10वें दिन अगर पेशेंट में कोई लक्षण रहते हैं तो उनकी दोबारा जांच कराई जाती है.
लेकिन अगर कोई लक्षण नहीं रहा तो उन्हें रिकवर मान लिया जाता है.
रखी जाती है पूरी निगरानी
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि:-