पटना: शहर के आर ब्लॉक चौराहा के पास चाणक्य भवन में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के दफ्तर में आग लग गई. बैंक ऑफिस के दूसरे तल्ले पर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है.
घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है. आग इतनी भयानक है कि फायरब्रिगेड की टीम सीढ़ी के रास्ते भी बैंक दफ्तर में नहीं घुस पाए. अंत मे बांस की सीढ़ी के सहारे बिल्डिंग पर चढ़ कर ऑफिस के अंदर पहुंचने में सफल हुए. वे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.