बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: चाणक्य भवन के अंदर PNB दफ्तर में लगी भीषण आग - बैंक

बैंक के दफ्तर के दूसरे फ्लोर पर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है.

चाणक्य भवन में लगी आग

By

Published : May 21, 2019, 10:57 AM IST

पटना: शहर के आर ब्लॉक चौराहा के पास चाणक्य भवन में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के दफ्तर में आग लग गई. बैंक ऑफिस के दूसरे तल्ले पर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है.

घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है. आग इतनी भयानक है कि फायरब्रिगेड की टीम सीढ़ी के रास्ते भी बैंक दफ्तर में नहीं घुस पाए. अंत मे बांस की सीढ़ी के सहारे बिल्डिंग पर चढ़ कर ऑफिस के अंदर पहुंचने में सफल हुए. वे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

चाणक्य भवन में लगी आग

भागने लगे लोग

अगलगी की इस घटना के बाद चाणक्य भवन में अफरा-तफरी मच गई. बिल्डिंग और बैंक दफ्तर में मौजूद लोग जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे. वहीं मौके पर सचिवालय थाने की पुलिस भी पहुंच कर अगलगी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. हालांकि इस घटना में बैंक दफ्तर में लाखों रुपए नुकसान होने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details