बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साइबर फ्रॉड मामले में पटना नंबर वन - पटना

सूबे में इन दिनों साइबर फ्रॉड का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. एटीएम फ्रॉड मामले में देश के 19 महानगरों में पटना सबसे आगे है.

Patna
पटना

By

Published : Oct 5, 2020, 4:04 PM IST

पटना:सूबे में इन दिनों साइबर फ्रॉड का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. एटीएम फ्रॉड मामले में देश के 19 महानगरों में पटना सबसे आगे है. साल 2019 में हुए एटीएम फ्रॉड की घटनाओं को देखा जाए तो राजधानी पटना में सबसे अधिक घटना घटित हुई है.

दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, इंदौर जैसे 19 महानगरों की सूची में एटीएम फ्रॉड के मामले में पटना नंबर वन पर है. साल 2019 में पटना में एटीएम फ्रॉड के कुल 202 मामले दर्ज किए गए. जिसमें 202 लोग प्रभावित हुए. वहीं दिल्ली में एटीएम फ्रॉड की 138, जयपुर में 75 और मुंबई में 28 घटनाएं घटित हुई. बिहार में कोरोना काल के दौरान साइबर अपराधी काफी एक्टिव हो गए. साइबर अपराधी लगातार अलग-अलग तरीकों से आम इंसान की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रहे हैं.

पटना में रोजाना आ रहे कई मामले
पिछले कुछ दिनों में राजधानी पटना में अजीबोगरीब साइबर फ्रॉड देखने को मिले हैं. सुबह में चेक क्लीयरेंस होता और शाम में 6 लाख 35 हजार रुपए साइबर फ्रॉड खाते से निकाल लेते हैं. रिटायर शिक्षक के खाते से 72,000 रुपए की निकासी की जाती है. पटना के अनपढ़ महिला के खाते से साइबर फ्रॉड 60,000 रुपए की निकासी करते हैं. इन सभी मामलों में पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई के हाथ अब तक खाली हैं. आर्थिक अपराध इकाई की माने तो फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रोज दर्जनों ऐसे मामले आ रहे हैं.

ठगी की घटनाओं में हुआ इजाफा
राजधानी पटना के साथ-साथ पूरे बिहार में एटीएम फ्रॉड की घटना है लगातार बढ़ रही है. साल 2019 के आंकड़ों की तुलना अगर 2018 से किया जाए तो बिहार में एटीएम प्लॉट की घटनाओं में 95 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. बिहार में साल 2018 में एटीएम फ्रॉड की 338 घटना घटित हुई थी. वहीं 2019 में पूरे बिहार में 660 घटना घटित हुई हैं. बिहार में 2018 में ठगी के 715 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 2019 में 1,243 मामले दर्ज हुए हैं. राजधानी पटना में भी इन दिनों चोरी की वारदात में लगातार वृद्धि हो रही है. साल 2018 की तुलना में 2019 में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई. साल 2019 में पटना में चोरी के 5,088 घटनाएं हुई. वहीं 2018 में 4,443 घटनाएं दर्ज की गई थी.

आर्थिक अपराध इकाई लोगों को कर रही जागरुक
बिहार में लगातार बढ़ रहे बैंकिंग फ्रॉड और साइबर अपराध मामलों को लेकर आर्थिक अपराध इकाई आम जनता को सजग कर रही है. इसके बावजूद भी साइबर फ्रॉड जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार आर्थिक अपराध इकाई के तरफ से आम जनों को साइबर फ्रॉड द्वारा फर्जी ईमेल से सावधान रहने और किसी भी लिंक पर क्लिक ना करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही किसी अनजान मैसेज में ओटीपी ना शेयर करने और शॉपिंग करते वक्त अपना कार्ड नंबर और एक्सपायरी उस साइट पर सेव नहीं करने की सलाह दी जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई प्रतिदिन 2,00,000 लोगों तक ई बैनर के माध्यम से जागरूक कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details