बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फर्जी विज्ञापन का आयुर्वेद कॉलेज ने किया खंडन, इंटरव्यू में शामिल होने के लिए मांगे जा रहे 2400 - patna ayurveda college principal

कोरोना काल में जालसाजी के मामले बढ़ गए हैं. लोगों को ठगने के लिए जालसाज अलग-अलग तरीका अपनाने लगे हैं. नया मामला राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय से जुड़ा है. जहां फर्जी वैकेंसी निकाली गई है.

ीोै
ीोै

By

Published : May 26, 2021, 8:32 AM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के इस विकट परिस्थिति में लोग अपनी और दूसरे की जान बचाने में जुटे है. वहीं ऐसे समय में जालसाज लोगों को ठगी के नये-नये आइडिया से लूटने में लगे हैं. नया मामला राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय से जुड़ा है. जहां जिला स्वास्थ्य समिति के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में बहाली के लिए एक फर्जी विज्ञापन निकाला गया है

इस विज्ञापन में अभ्यर्थियों से इंटरव्यू में शामिल होने के लिए 2400 रुपए की मांग की जा रही है. इस फर्जी विज्ञापन में एमबीबीएस डॉक्टर से लेकर ग्रुप डी तक की वैकेंसी निकाली गई है. और इंटरव्यू में शामिल होने के लिए 26 मई 11:00 बजे आयुर्वेद महाविद्यालय में उपस्थित होने की बात कही गई है.

नौकरी के लिए फर्जी विज्ञापन निकाला

ये भी पढ़ें-वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए चलाया जा रहा टीका एक्सप्रेस: मंगल पांडे

व्हाट्सएप ग्रुप से किया जा रहा शेयर

इसमें भी खास बात यह है कि, यह फर्जी विज्ञापन खास तौर पर उन्हीं लोगों के पास व्हाट्सएप ग्रुप में जा रहा है, जिन लोगों के पास स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से जुड़ी हुई डिग्रियां हैं. इस बात की जानकारी जब हमें मिली, तो हमने आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश्वर प्रसाद से संपर्क किया. ऐसे में डॉक्टर दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह विज्ञापन पूरी तरह से फर्जी प्रतीत होता है. इस प्रकार का कोई विज्ञापन नहीं आया है. उन्होंने इस विज्ञापन का खंडन किया है.

खबर पर विश्वास नहीं करने की अपील

ये भी पढ़ें-तेजस्वी के आवास पर बने कोविड केयर सेंटर को नहीं लेगी सरकार, नेता प्रतिपक्ष को मंगल पांडे ने दिया ये जवाब

खबर पर विश्वास नहीं करने की अपील
आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी, है कि विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में जिला स्वास्थ समिति पटना का एक पत्र प्रसारित हो रहा है. जिसमें चिकित्सा सेवा के विभिन्न पदों पर चयन हेतु विज्ञापन निकाला गया है. महाविद्यालय को इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा, कोई भी आदेश अथवा विभागीय पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. अतः इस तरह के भ्रामक एवं तथ्य हीन खबरों पर विश्वास ना करें. स्वास्थ विभाग बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट से विज्ञापन संबंधी सूचना प्राप्त करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details