बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा चरण: पटना AIIMS ने इच्छुक लोगों के लिए जारी किया नंबर

पहले और दूसरे फेज में लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए तीसरे फेज के ट्रायल के लिए भी पटना एम्स में लोगों को खुले तौर पर आमंत्रित किया गया है.

PATNA AIIMS
PATNA AIIMS

By

Published : Dec 3, 2020, 10:03 AM IST

पटना: पटना एम्स में बुधवार से भारत बायोटेक कंपनी द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज का पहला ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. जो लोग भी ट्रायल में शामिल होना चाहते हैं. उनके लिए पटना एम्स प्रशासन ने दो मोबाइल नंबर जारी किया है.

इच्छुक व्यक्ति 9471408832 और 9919688888 पर फोन कर सकते हैं. इन नंबरों पर फोन कर लोग वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

स्वस्थ लोगों पर ही परीक्षण
इस ह्यूमन ट्रायल में 18 से 55 वर्ष के लोग ही शामिल होंगे और वैक्सीन देने के पूर्व उनका हेल्थ चेकअप किया जाएगा. स्वस्थ लोगों पर ही कोरोना वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा.

1000 लोगों पर ट्रायल करने का लक्ष्य
पटना एम्स प्रबंधन की तरफ से इस बार कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज के ह्यूमन ट्रायल के लिए 1000 लोगों पर ट्रायल करने का लक्ष्य रखा गया है.

बता दें कि वैक्सीन के ट्रायल के पहले फेज और दूसरे फेज में लोगों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. इसी को देखते हुए तीसरे फेज के ट्रायल के लिए भी पटना एम्स में लोगों को खुले तौर पर आमंत्रित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details