पटना:पटना एम्स में जूनियर रेजिडेंट के 30 पदों पर वैकेंसी (Vacancy for 30 posts of Junior Resident) निकली है. इसको लेकर पटना एम्स ने अपने आधिकारिक वेबसाइट www.aiimspatna.edu.in पर नोटिस जारी किया है और वैकेंसी की सूचना दी है. आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर तक चलेगी और इंटरव्यू के माध्यम से वैकेंसी पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में 4325 राजस्व कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र, जल्द होगी सभी जिलों में नियुक्ति
जूनियर रेजिडेंट के 30 पदों पर वैकेंसी: जूनियर रेजिडेंट के 30 पदों में जनरल के लिए 13 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 3 सीटें, शेड्यूल कास्ट के लिए 4 सीटें, शेड्यूल ट्राइब के लिए 2 सीटें और ओबीसी के लिए 8 सीटें हैं. पटना एम्स में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एमबीबीएस पास होना अनिवार्य है और अधिक जानकारी के लिए पटना एम्स के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छे तरीके से पढ़ें.
37 वर्ष है अधिकतम आयु सीमा: जूनियर रेजिडेंट कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है. जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए रखा गया है, जबकि शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है.
ये भी पढ़ें: रामसूरत राय का CM और डिप्टी सीएम पर तंज, बोले- 'दोनों जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं'