पटना: गुरुवार से सावन माह की शुरुआत हो रही है. सावन के दौरान विश्व प्रसिद्धश्रावणी मेला(Shravani Mela in Sawan)पूरे एक माह चलता है. इस मेले की सुरक्षा के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है. बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने बिहार के 15 जिलों के अलावा दो रेल पुलिस जिलों में श्रावणी मेले के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती (Additional police force deployed) का आदेश जारी किया है. इन पुलिस अधिकारियों और जवानों का तैनाती पूरे एक महीने तक रहेगी. पुलिस मुख्यालय ने बिहार के बांका, मुंगेर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, मोतिहारी, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, सारण, बेगूसराय, बक्सर, मधुबनी नवगछिया और वैशाली जिले में अतिरिक्त बल की तैनाती का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: 14 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, भागलपुर से देवघर होती है श्रद्धालुओं की पैदल कांवड़ यात्रा
बहुत पुरानी है सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर देवघर जाने की परंपरा : दरअसल झारखंड के देवघर में लगने वाले श्रावणी मेले में भागलपुर के सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर जाने की परंपरा बहुत पुरानी है. 'बोल बम' नारे लगाते हुए श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर कांवर लेकर देवघर पहुंच कर मंदिर में शिव लिंग पर जलार्पण करते हैं. यही नहीं, सारण जिले के सोनपुर में हरिहर नाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर में बाबा गरीब नाथ मंदिर, मोतिहारी के अरेराज में सोमनाथ मंदिर, बक्सर के बरहमपुर में बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर, लखीसराय अशोक धाम में सावन के अवसर पर काफी भीड़ होती है, जिस वजह से यहां भी अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है.