बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलने के बावजूद भी यहां पर है खिलाड़ियों की NO ENTRY - Unlock-4

पटना में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं. सरकार अनलॉक-4 में सभी जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Sports Complex) को खोलने का निर्णय लिया है. लेकिन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलने के बाद भी पटना के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास की इजाजत नहीं दी गई है.

raw
raw

By

Published : Jul 13, 2021, 9:51 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण(Corona in Bihar) के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार द्वारा लोगों को रियायत देने का भी सिलसिला लगातार जारी है. अनलॉक-4 (Unlock-4) में सरकार ने सभी जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने का निर्णय लिया है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलने के बावजूद राजधानी पटना के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास की इजाजत नहीं है.

ये भी पढ़ें-कोविड हॉस्पिटल का हाल तो देखिये, बेड खाली पर मरीजों की नहीं हो रही भर्ती

आपको बता दें कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोविड-19 में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था जो अभी भी लगातार चल रहा है. हालांकि मरीजों की संख्या नाममात्र की है. साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24x7 कोरोना टीकाकरण भी चल रहा है. यही कारण है कि फिलहाल खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास करने की इजाजत नहीं दी गई है. कला संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी कोरोना से संक्रमित लोग आइसोलेशन सेंटर आते हैं. लोगों का टीकाकरण अभियान भी चल रहा है. ऐसी परिस्थिति में खिलाड़ियों को अभ्यास करने देना सुरक्षित नहीं है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें-शिशु हाईटेक अस्पताल बना NMCH, कई तरह के वायरस से संक्रमित बच्चों का होगा इलाज

खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का ख्याल और उनकी जिम्मेदारी विभाग की है. इसी कारणवश फिलहाल खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास करने की इजाजत नहीं दी गई है. हालांकि अब जिस तरीके से संक्रमण में कमी आई है इसको देखते हुए विभाग, स्वास्थ्य विभाग से वार्ता करेगा. यदि सभी चीजें ठीक रही तो जल्द ही खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोल दिया जाएगा और खिलाड़ी आकर अभ्यास कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-मगध महिला कॉलेज में ऑनलाइन ही होगी कक्षा, प्रैक्टिकल के लिए छात्र-छात्राएं आएंगे कॉलेज

हालांकि विभाग के अधिकारियों ने अभी बताया कि विभाग को भी इस बात की चिंता है कि लंबे समय से खिलाड़ियों का अभ्यास नहीं हो पा रहा है ऐसे में आने वाले समय में कई बड़े-बड़े मुकाबले और टूर्नामेंट होने वाले हैं ऐसे में खिलाड़ियों का अभ्यास करना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details