पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण(Corona in Bihar) के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार द्वारा लोगों को रियायत देने का भी सिलसिला लगातार जारी है. अनलॉक-4 (Unlock-4) में सरकार ने सभी जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने का निर्णय लिया है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलने के बावजूद राजधानी पटना के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास की इजाजत नहीं है.
ये भी पढ़ें-कोविड हॉस्पिटल का हाल तो देखिये, बेड खाली पर मरीजों की नहीं हो रही भर्ती
आपको बता दें कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोविड-19 में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था जो अभी भी लगातार चल रहा है. हालांकि मरीजों की संख्या नाममात्र की है. साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24x7 कोरोना टीकाकरण भी चल रहा है. यही कारण है कि फिलहाल खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास करने की इजाजत नहीं दी गई है. कला संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी कोरोना से संक्रमित लोग आइसोलेशन सेंटर आते हैं. लोगों का टीकाकरण अभियान भी चल रहा है. ऐसी परिस्थिति में खिलाड़ियों को अभ्यास करने देना सुरक्षित नहीं है.