पटना: प्रदेश भर में जूनियर डॉक्टरों का विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है. ऐसे में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सीय सेवा काफी चरमरा सी गई. बता दें कि प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर और इंटर्न के भरोसे ही चलते हैं. जूनियर डॉक्टर 4 से 5 बार मरीजों को आकर देखते हैं और उनके स्वास्थ्य की निगरानी रखते हैं. इस समय डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से पीएमसीएच बुरी तरह प्रभावित है.
पीएमसीएच की सेवाठप
पीएमसीएच के ऑर्थो डिपार्टमेंट में जूनियर डॉक्टरों की स्ट्राइक का गंभीर असर देखने को मिल रहा है. और यहां पिछले 2 दिन में मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. वजह यह है कि मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. जूनियर डॉक्टरों की स्ट्राइक की वजह से ऑर्थो डिपार्टमेंट में मरीजों का प्लास्टर और ड्रेसिंग पूरी तरह से बंद है. इस वजह से ऑर्थो के जो मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. वह निराश होकर अस्पताल से लौट जा रहे हैं. शुक्रवार के दिन क्रिसमस डे होने की वजह से अस्पताल का ओपीडी बंद रहा. हालांकि, सर्जिकल इमरजेंसी में भी मरीजों की संख्या कम हुई है. शुक्रवार के दिन 38 मरीज ही एडमिट हुए.
पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर
पीएमसीएच में 300 से अधिक जूनियर डॉक्टर है और सभी हड़ताल पर हैं. ऐसे में जाहिर है कि चिकित्सीय सेवा प्रभावित होनी ही है. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से ही स्थिति यह उत्पन्न हो गई है कि मरीजों को कैथेटर तक नहीं लग पा रहे हैं. पीएमसीएच में बड़ी उम्मीद के साथ बिहार के दूरदराज इलाके से अपने मरीज को लेकर पहुंचे परिजन निराश नजर आ रहे हैं.