पटनाःकोरोना संक्रमण को लेकर पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आ गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे यात्रियो की संख्या बढ़ (Passengers Increased At Patna Airport) रही है. यही कारण है कि अब विमानों के रद्द होने का सिलसिला भी कम हो गया है. शनिवार को पटना एयरपोर्ट से सिर्फ एक जोड़ी विमान को ही रद्द किया गया. बाकी सभी विमान समय से परिचालित किये जा रहे हैं. राजधानी केइंटरनेशनल एयरपोर्ट(Patna International Airport) से विभिन्न शहरों के लिए 52 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःपटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, दो घंटे लेट से पहुंची स्पाइसजेट की पहली विमान
पटना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अभी भी कोविड गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. पटना से मुम्बई जा रहे प्रशांत कुमार बताते हैं कि आरटीपीसीआर जांच करवाया है. अच्छी बात ये है कि अभी भी हवाई जहाज में यात्रा के लिए जांच अनिवार्य है. लोगों को भी बिना कोविड जांच कराए यात्रा नहीं करनी चाहिए. ये सभी के लिए बेहतर होगा.
इसे भी पढ़ें :कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में कमी, यात्रियों की बढ़ी भीड़