बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किराया को लेकर हुआ विवाद तो कंडक्टर ने यात्री को चलती बस से नीचे फेंका, हुई मौत - यात्री को चलती बस से फेंका

मुजफ्फरपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. एक यात्री को बस के कंडक्टर ने चलती बस से बाहर फेंक दिया. इस घटना में यात्री की मौत हो गयी. पढ़ें रिपोर्ट.

बस से नीचे फेंका
बस से नीचे फेंका

By

Published : Aug 4, 2021, 3:01 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले (Muzaffarpur) में बस के किराए को लेकर हुए विवाद में एक यात्री को कंडक्टर ने चलती बस से नीचे फेंक दिया. बस से गिरने के दौरान यात्री (Passenger Died) बस के चक्के के नीचे आ गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 77 (National Highway 77) का है. इस घटना के बाद बस के सभी कर्मी फरार हो गए. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट के बाहर तेज रफ्तार बस ने 2 इंडिगो कर्मी को रौंदा, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

पूरा वाकया कुढ़नी थाना क्षेत्र के दरियापुर कफेन गांव के पास का है. मृत यात्री की पहचान सीतामढ़ी के नानपुर निवासी महाराज दास के रूप में हुई है. महाराज दास बनारस से पटना पहुंचे थे. पटना से मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी लौट रहे थे.

दरियापुर काफेन में बस के कंडक्टर से बस के किराए को लेकर उनकी बकझक हुई. जिसके बाद कंडक्टर ने उनको चलती बस से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. इस मामले में तुर्की ओपी पुलिस छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें- VIDEO : ऐसा हादसा नहीं देखा! पहले ट्रक फिर बस से स्कॉर्पियो की टक्कर, डिप्टी कमांडेंट समेत 4 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details