पटनाः बिहार की राजधानी पटना में पासी समाजके लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया. लोगों ने विधानसभा घेराव (Vidhansabha Gherao of Pasi Samaj ) को लेकर विशाल प्रदर्शन जुलूस निकाला. पासी समाज के हजारों लोग पटना के जेपी गोलंबर से बिहार विधानसभा घेराव के लिए निकले. इस दौरान जमकर पत्थर चले. पासी समाज के लोगों का आरोप है कि सरकार के कहने पर पुलिस पासी समाज के लोगों को जबरदस्ती केस में फंसा कर जेल भेज रही है.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा में पासी समाज के लोगों का प्रदर्शन, ताड़ी को शराबबंदी कानून से मुक्त करने की मांग
उग्र भीड़ ने तोड़ी बैरिकेडिंगः हजारों पासी समाज के लोग पटना के सड़कों पर उतर कर विधानसभा घेराव के लिए जेपी गोलंबर पर जुटे. वहां सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती थी. लोगों ने बेरिकेडिंग तोड़ दी. पुलिस भीड़ को लगातार रोकने के प्रयास कर रही है.
पत्थरबाजी भी शुरूः सूचना है कि भीड़ की तरफ से पत्थर भी चलाए जा रहे हैं. पासी समाज का प्रदर्शन पूरी तरीके से उग्र हो चुका है. सड़कों पर पत्थर की बारिश हो रही है. इससे आम जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. साथ-साथ पत्रकारों को भी चोट आई है.