बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पशुपति पारस का दावा, उनकी ही शिकायत पर EC ने फ्रीज किया LJP का चुनाव चिह्न

पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने कहा कि चुनाव आयोग ने उनकी ही शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एलजेपी (LJP) के चुनाव चिह्न 'बंगला' को फ्रीज कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे तारापुर और कुशेश्वरस्थान में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रचार भी करेंगे.

पशुपति कुमार पारस
पशुपति कुमार पारस

By

Published : Oct 2, 2021, 7:58 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने दावा किया है कि उन्हीं की शिकायत पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चुनाव चिह्न (LJP Election Symbol) को फ्रीज कर दिया है. उन्होंने कहा कि दरअसल चिराग पासवान (Chirag Paswan) उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारना चाहते हैं, जबकि हमारा मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: 'चिराग-पशुपति पारस नहीं कर सकते 'बंगला' चुनाव चिह्न का इस्तेमाल'.. LJP का सिंबल जब्त

शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे एलजेपी नेता पशुपति कुमार पारस ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इसको लेकर उन्होंने ही चुनाव आयोग को शिकायत की थी, जिसके बाद चुनाव चिह्न 'बंगला' को फ्रीज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चिराग पासवान अपना उम्मीदवार इसी चुनाव चिह्न से लड़ाना चाहते थे, जबकि मामला न्यायालय में है. लिहाजा हमने चुनाव आयोग से शिकायत की. जिस पर ये कार्रवाई की गई है.

देखें रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि एनडीए (NDA) ने उपचुनाव में 2 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. निश्चित तौर पर हम एनडीए के साथ हैं और इस बार चुनाव प्रचार में भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूरी तन्मयता के साथ हम उम्मीदवार के लिए लेकर चुनाव प्रचार करेंगे.

ये भी पढ़ें: JDU के खिलाफ दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी LJP, नीतीश की पार्टी को हो सकता है नुकसान

आपको बताएं कि चुनाव आयोग की ओर से पार्टी के चुनाव चिह्न को जब्त करने का फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब बिहार में दो खाली पड़ी सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव होने जा रहा है. चिराग ने हाल ही में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी के चुनाव चिह्न (बंगला) पर अपना अधिकार होने का दावा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details