पटना: एलजेपी में टूट के बाद पशुपति पारस (Pashupati Paras) अब मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री (Union Food Processing Minister) हैं. रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की खाली हुई कुर्सी पर बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) की जगह आखिर कैसे भाई पारस की ताजपोशी हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की भूमिका है या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की, इस बारे में उन्होंने खुद ईटीवी भारत के साथ विस्तार से बातचीत की.
ये भी पढ़ें: मैं रामविलास भाईसाहब का असली उत्तराधिकारी हूं : पारस
ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से बात करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि मैं एनडीए का हिस्सा हूं. एनडीए गठबंधन में लोक जनशक्ति पार्टी के 6 सांसद हैं. लोकसभा अध्यक्ष के सामने हमने 13 जून को 5 सांसदों ने हस्ताक्षर करके उनसे आग्रह किया कि हमारी पार्टी में लोकतंत्र खत्म हो गया है और प्रजातंत्र में नेता परिवर्तन का अधिकार है. बहुमत जिसके साथ हो उसकी बात सुननी चाहिए. जिसके बाद स्पीकर ने अपने सचिव को बुलाया और उन्हें आदेश दिया कि इसकी जांच करो.
पारस ने कहा कि देखिए जब चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कहा कि नीतीश कुमार को हम जेल भेज देंगे, तो मैंने इसका विरोध किया था. हमने कहा, 'नीतीश कुमार अच्छे प्रशासक हैं. उन्होंने बिहार का विकास किया, लॉ एंड ऑर्डर को दुरूस्त किया.'