बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री बनाने में PM मोदी की भूमिका या CM नीतीश की, पारस ने दिया ये जवाब

ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से बात करते हुए पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने साफ किया कि वे एनडीए में हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में हमलोग मिलकर काम करते रहेंगे.

Pashupati Paras
Pashupati Paras

By

Published : Sep 5, 2021, 12:08 PM IST

पटना: एलजेपी में टूट के बाद पशुपति पारस (Pashupati Paras) अब मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री (Union Food Processing Minister) हैं. रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की खाली हुई कुर्सी पर बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) की जगह आखिर कैसे भाई पारस की ताजपोशी हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की भूमिका है या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की, इस बारे में उन्होंने खुद ईटीवी भारत के साथ विस्तार से बातचीत की.

ये भी पढ़ें: मैं रामविलास भाईसाहब का असली उत्तराधिकारी हूं : पारस

ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से बात करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि मैं एनडीए का हिस्सा हूं. एनडीए गठबंधन में लोक जनशक्ति पार्टी के 6 सांसद हैं. लोकसभा अध्यक्ष के सामने हमने 13 जून को 5 सांसदों ने हस्ताक्षर करके उनसे आग्रह किया कि हमारी पार्टी में लोकतंत्र खत्म हो गया है और प्रजातंत्र में नेता परिवर्तन का अधिकार है. बहुमत जिसके साथ हो उसकी बात सुननी चाहिए. जिसके बाद स्पीकर ने अपने सचिव को बुलाया और उन्हें आदेश दिया कि इसकी जांच करो.

देखें बातचीत

पारस ने कहा कि देखिए जब चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कहा कि नीतीश कुमार को हम जेल भेज देंगे, तो मैंने इसका विरोध किया था. हमने कहा, 'नीतीश कुमार अच्छे प्रशासक हैं. उन्होंने बिहार का विकास किया, लॉ एंड ऑर्डर को दुरूस्त किया.'

इस बात की जानकारी जब चिराग पासवान को मिली, तो वो मुझ पर आग बबूला हो गए. उन्होंने कहा कि आपने ऐसा बयान क्यों दिया कि नीतीश कुमार सुशासन बाबू हैं. मैंने कहा कि मैंने सही बयान दिया है, कोई गलत बयान नहीं दिया है. उसके बाद उन्होंने कहा कि आपको पता है कि मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं. मैं आपको पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दूंगा. तब मैंने कहा कि मैं खुद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बड़े भैया (रामविलास पासवान) के निधन के बाद हमने महसूस किया कि हम अकेले हैं, उनके बाद पार्टी और परिवार की स्थिति बहुत ही खराब हो गई थी. सौरभ पांडेय ने पार्टी और परिवार पर पूरी तरह कब्जा कर लिया.

ये भी पढ़ें: ETV BHARAT से बोले पशुपति पारस- 'हाजीपुर में मुझ पर हुआ था तेजाब से हमला'

पारस ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मैं और 99 फीसदी कार्यकर्ता चाहते थे कि हम लोग एनडीए के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ें. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ना चाहिए.

एलजेपी नेता ने कहा कि मैं एनडीए का हिस्सा हूं, मैं एनडीए के साथ रहूंगा. मुझे पूरा भरोसा है कि एनडीए आज भी एकजुट है और भविष्य में भी एनडीए एकजुट रहेगा. गठबंधन में लोक जनशक्ति पार्टी की भूमिका है. हम एनडीए का हिस्सा थे, एनडीए का हिस्सा हैं और भविष्य में भी एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details