पटनाः कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. जिसके तहत रेस्टोरेंट्स, मॉल, सिनेमा हॉल, सभी दुकानें, स्कूल-कॉलेज और पार्क को बंद कर दिया गया था. अनलॉक 4 में पटना के सभी पार्क को दर्शकों के लिए खोल दिया गया है. इसके लिए पहले जारी गाइडलाइन लागू होंगे.
15 मार्च से बंद थे सभी पार्क
राजधानी में कुल 72 पार्क हैं और मंगलवार से सभी को खोल दिया गया है. लेकिन यहां बच्चों के लिए मौजूद झूले और स्विमिंग पूल को नहीं खोला गया है. साथ ही पार्क में एंट्री करने के लिए कोरोना संक्रमण काल से जो गाइडलाइंस जारी किए गए हैं उसे दर्शकों को फॉलो करना होगा. 15 मार्च से राजधानी के सभी पार्क और संजय गांधी जैविक उद्यान को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.
दर्शकों के लिए नहीं खोला गया पटना जू
इको पार्क के गार्ड शशिकान्त सिंह ने बताया कि पार्क में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थर्मल स्क्रिनिंग, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिग को फॉलो किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि बीच में मॉर्निंग लॉक करने वालों के लिए पार्क खोल दिए गए थे. वहीं, संजय गांधी जैविक उद्यान को सिर्फ सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए खोला गया है. अभी तक पूरी तरह से दर्शकों के लिए पटना जू को नहीं खोला गया है.
बंद हैं स्कूल कॉलेज और सिनेमा घर
बता दें कि इससे पहले लागू अनलॉक में रेस्टोरेंट्स, मॉल और दुकानें खोली जा चुकी हैं. वहीं, सिनेमा घर और स्कूल कॉलेजों को अभी नहीं खोला गया है. बिहार में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 1लाख 49 हजार 027 तक पहुंच गई. सरकार लगातार जांच की संख्या बढ़ा रही है.
बंद रहेंगे बच्चों के झूले