पटना: शनिवार को राजधानी पटना में पारा मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन (Para Medical Students Protest) देखने को मिला. पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूशन के स्नातक पारा मेडिकल के सैकड़ों छात्रों ने अशोक राजपथ स्थित इंस्टिट्यूट से लेकर कारगिल चौक तक मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध मार्च निकाला. ये लोग सेवा नियमावली गठन की मांग (Demand For Formation of Service Rules) को लेकर लगातार नौवें दिन प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने कॉलेज में धरना दिए हुए हैं. छात्रों का कहना है कि सेवा नियमावली नहीं होने की वजह से डिप्लोमा वाले छात्रों के साथ उसी स्कूल में काम करना पड़ता है और डिप्लोमा के लिए अब सेवा नियमावली का गठन होने के कारण उन लोगों के पास जॉब संकट हो गया है.
ये भी पढ़ें: पटना में नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन, तालाबंदी कर जताया विरोध
'कैडर के कारण जॉब सिक्योर नहीं':पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूशन की छात्रा भावना कुमारी ने कहा कि उन लोगों की एक ही मांग है कि उन लोगों का कैडर का गठन हो. कैडर गठन करने की मांग को लेकर लगातार नौ दिनों से कॉलेज में धरने पर बैठे हुए हैं. उनके धरने का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और उन लोगों का प्रयास है कि सरकार उनकी बातों को सुने और उचित संज्ञान ले. पिछले 10 वर्ष से लोक स्वास्थ्य संस्थान में पारा मेडिकल के लिए स्नातक की पढ़ाई चल रही है लेकिन कैडर गठित हो नहीं होने की वजह से उन लोगों का जॉब सिक्योर नहीं है और ना ही उन्हें जॉब मिल पाता है. अभी तक पारा मेडिकल में स्नातक करने वाले के लिए कोई ग्रेड पे तय नहीं किया गया है. जिस वजह से उन लोगों का भविष्य अंधकार में जा रहा है और सरकार को उन लोगों की स्थिति के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरी नहीं करती है, तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.