पटनाःकोरोना संक्रमणके इस दौर में संक्रमित मरीजों के परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. संक्रमित मरीजों के परिजनों को खाद्य सामग्री के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
ऐसे में उन परिजनों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर जन अधिकार पार्टीके जन अधिकार सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में भोजन बनाने की शुरुआत की है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की देखरेख में भोजन बनाने के कार्य का शुरू हुआ है.
इसे भी पढ़ेंःबड़े भाई की मौत के सदमे से गई छोटे भाई की जान, बोले पप्पू यादव- 'हत्यारे हैं सारे!'
अस्पतालों तक खाद सामग्री पहुंचाएगी जाप
इसके बारे में जानकारी देते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बताया की हालात को देखते हुए इस तरह के काम को जन अधिकार सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने शुरू किया है. हाल के दिनों में अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजन भोजन के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं. ऐसे ही मरीजों के परिजनों को अस्पतालों तक खाद सामग्री पहुंचाने की मुहिम शुरू की गई है.
पप्पू यादव ने बताया कि जन अधिकार सेवा दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा वैसे संक्रमितों के घरों तक भी यह राहत खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम किया जाएगा जिनका पूरा परिवार संक्रमण का शिकार है.
सेवा कार्य जारी रखेंगे चाहे सरकार फांसी दे
पप्पू यादव ने अपने ऊपर दर्ज हुए मामले को लेकर कहा कि वे लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं और इसे जारी रखेंगे. फिर चाहे उन्हें सरकार फांसी पर ही क्यों न चढ़ा दे. पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार के नेता लगातार प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं. उन पर तो किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है.