पटना:जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पटना स्थित मंदिरी आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. उन्होंने सृजन घोटाले को लेकर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है.
पप्पू यादव ने कहा कि सुशील मोदी ने सृजन घोटाले को अपनी बहन रेखा मोदी और उनकी बेटी के माध्यम से 2007 से लेकर 2017 के बीच अंजाम दिया है. उन्होंने सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि जनवरी 2015 में 302 करोड़ रुपए का चेक, जो सरकार के नाम पर था. वह सृजन एनजीओ को बिना लाइसेंस वाले बैंक खाते में कैसे ट्रांसफर करवा दिया गया.
क्यों चुप्पी साधे रहे नीतीश
जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि 2013 में जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बिहार सरकार को चिट्ठी लिखकर यह जानकारी दी थी कि सरकारी अकाउंट से पैसों की निकासी की जा रही है. इसके अलावा सीएजी ने भी एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजी थी. बावजूद इसके, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले पर भी अपनी चुप्पी साधे रहे. इस दौरान पप्पू यादव ने सृजन घोटाला मामले की मुख्य आरोपी मनोरमा देवी की तस्वीरें और बैंक से लेन देन की कॉपी दिखाई. इन तस्वीरों में मनोरमा देवी बीजेपी नेताओं से मिल रहीं हैं.
सृजन मामले को लेकर हमलावर हुए पप्पू यादव किया लालू यादव का जिक्र
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए पूर्व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि चारा घोटाला सामने आते ही लालू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लोक लेखा समिति के जगदीश शर्मा और ध्रुव भगत को भी इसी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन सृजन घोटाला सामने आने के 3 वर्षों बाद भी नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी से सीबीआई ने एक बार भी पूछताछ नहीं की. क्योंकि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और बीजेपी ने राजद और जदयू गठबंधन की सरकार को दबाव देकर तुड़वाने का काम भी किया था.