बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर उतरे पप्पू यादव, कहा- सरकार वापस ले बिल - patna news

कृषि बिल के खिलाफ बिहार में कई विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतर गई हैं और सभी अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.

Pappu Yadav
Pappu Yadav

By

Published : Sep 25, 2020, 12:48 PM IST

पटनाः जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव अपने हजारों समर्थकों के साथ कृषि विधेयक के खिलाफ आज सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. पप्पू यादव अपने आवास से निकलकर समर्थकों के साथ ट्रैक्टर से पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार विरोधी नारे लगाए.

पप्पू यादव

किसान विरोधी है यह काला कानून
पप्पू यादव ने साफ-साफ कहा कि जो नया कृषि विधेयक लाया गया है, निश्चित तौर पर किसान विरोधी है. कहीं न कहीं जिस तरह से राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरे देश में जीएसटी गलत तरीके से लगाकर पूरे देश को चौपट किया है. इस बार कृषि विधेयक लाकर कहीं ना कहीं किसानों को पूरी तरह से बर्बाद करने का साजिश कर रही है.

सड़क पर विरोध करते जाप कार्यकर्ता

ये भी पढ़ेंःकृषि बिल का विरोध: RJD, कांग्रेस और जाप का प्रदर्शन LIVE

कई विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतरीं
पप्पू यादव ने कहा कि यह कृषि विधेयक काला कानून है और यह जब तक वापस नहीं लिया जाएगा हम इसका विरोध करते रहेंगे. बता दें कि कृषि बिल के खिलाफ बिहार में कई विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतर गई हैं और सभी अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details