पटनाःजाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने महागठबंधन और एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने खुद के मुख्यमंत्री को लाने के लिए यह पटकथा रची है. उन्होंने कहा कि जदयू को समाप्त करने के लिए भाजपा ने ये पूरा खेल रचा. वहीं तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि यह लालू की नहीं युवराज की राजद है.
पप्पू यादव ने दोनों गठबंधनों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को जनता वोट क्यों दे. उन्होंने कहा कि जब बिहार भूख, बाढ़, भुखमरी में नंबर वन है तो लोग उन्हें वोट क्यूं करे. पप्पू यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने मुख्यमंत्री को लाने के लिए पूरी पटकथा तैयार की.
महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह मुद्दों के समय भागते हैं. तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि ईडी के डर से उन्होंने मोदी जी का नाम नहीं लिया. हर रैली में नीतीश का जिक्र किया लेकिन नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते नहीं दिखे.
"जब किसी मुद्दे में विपक्ष नहीं रहे तो लोग उन्हें वोट क्यूं दे. दिल्ली में फार्म हाउस में लेकिन कोरोना आया एक लोग से नहीं मिले. दुनिया देख नहीं रही कि नीतीश कुमार पर बोल रहे लेकिन नरेंद्र मोदी का नाम नहीं. 6 महीने से ईडी का पूछताछ नहीं". - पप्पू यादव, जाप अध्यक्ष
नीतीश कुमार पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें बिहार की राजनीति को छोड़कर अब केंद्र की राजनीति में चले जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी से कम सीट जदयू को मिलती है तो भी अगर नीतीश सीएम बनेंगे तो वो रबड़ स्टांप होंगे.