पटना:कोरोना संक्रमण के मामले के तेजी से बढ़ने के कारण पटना में ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है. कहा जा रहा है कि इसकी मांग में करीब सात गुना की वृद्धि हो गई है. ऐसे में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है. इसी बीच जाप प्रमुख पप्पू यादव ने ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग में माफियाओं और ड्रग्स विभाग के अधिकारियों में मिलीभगत का आरोप पर लगाया.
पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन कर बिहार सरकार पर कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों और संक्रमित लोगों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब पहले से ही सरकार को पता था कि दूसरी और तीसरी वेव में संक्रमण का स्तर तेज होगा, तो सरकार ने पूर्व में तैयारी क्यों नहीं की. इस आपदा की घड़ी में पीएम चेयर फंड और पीएम केयर्स फंड कहा है. आखिरकार इस फंड में रखे रुपए क्यों नहीं खर्च किए जा रहे हैं.
देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
इसके साथ ही पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़ें किए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना संक्रमण के बीच बंगाल में कई चरणों में कराए जा रहे चुनाव और अन्य राज्यों में चुनाव की तैयारी करने को लेकर चुनाव आयोग पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.