बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'क्या BJP एक वाशिंग मशीन है? जिसमें एक मिनट में सारी गंदगी धुल जाती है'.. पप्पू यादव का सवाल

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि क्या बीजेपी एक वाशिंग मशीन है. जिसमें 1 मिनट में सारी गंदगी धुल जाती है. भाजपा में जाते ही भ्रष्टाचार के सभी दाग, मिट जाते हैं. उन्होंने कहा कि आज अगर तेजस्वी यादव बीजेपी में चले जाएं तो उन्हें सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा पुरोधा घोषित कर दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 7:22 PM IST

पप्पू यादव का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना के मंदिरी स्थित जाप कार्यालय में पप्पू यादवने प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. जाप प्रमुख पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी वाशिंग मशीन है जो दुनिया की सारी गंदगी और भ्रष्टाचार के सभी आरोपों को 1 मिनट के अंदर साफ कर देती है. कल तक जिस अजीत पवार पर हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे थे, देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें जेल में चक्की पिसवाने की बातें करते थे और आज साथ में कुर्सी पर बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें :Former MP Pappu Yadav ने रेल हादसे पर अश्विनी वैष्णव का मांगा इस्तीफा, पहलवानों के पक्ष में 8 जून का देंगे महाधरना

'तेजस्वी अगर बीजेपी में चले जाएं तो सामाजिक न्याय के बन जाएंगे' : पप्पू यादव ने कहा कि वह पूछना चाहते हैं कि क्या तेजस्वी यादव आज भाजपा से मिल जाए तो सामाजिक न्याय के सबसे बड़े पुरोधा घोषित कर दिए जाएंगे. भाजपा के साथ जो है वही सही है. महाराष्ट्र में जिस प्रकार से भाजपा ने शरद पवार के साथ किया है. यह उसके लिए केंद्र की सत्ता में रहने के लिए ताबूत का आखिरी कील साबित होगा और बीजेपी सत्ता से बेदखल होगी. बिहार में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन को वाई प्लस सिक्योरिटी मिलने के मामले पर पप्पू यादव ने तंज कसा.

"क्या भारतीय जनता पार्टी वाशिंग मशीन है जो दुनिया की सारी गंदगी और भ्रष्टाचार के सभी आरोपों को 1 मिनट के अंदर साफ कर देती है. कल तक जिस अजीत पवार पर हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे थे, देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें जेल में चक्की पिसवाने की बातें करते थे और आज साथ में कुर्सी पर बैठे हुए हैं. क्या तेजस्वी यादव आज भाजपा से मिल जाए तो सामाजिक न्याय के सबसे बड़े पुरोधा घोषित कर दिए जाएंगे"- पप्पू यादव, जाप प्रमुख

'भाजपा से जुड़कर अजीत और प्रफुल्ल बने सदाचारी' : पप्पू यादव ने कहा कि जब ममता बनर्जी भाजपा के साथ थी तो वह झांसी की रानी थी, लेकिन जैसे ही साथ छोड़ा बीजेपी वाले भ्रष्टाचारी बताने लगे. भाजपा के अनुसार जो लोग उनके साथ हैं, वही सदाचारी हैं. बाकी सब भ्रष्टाचारी हैं. छगन भुजबल को 9 साल भाजपा ने ही जेल में रखा और आज देवेंद्र फडणवीस के साथ कुर्सी पर बैठे हुए हैं. इसके साथ ही प्रफुल्ल पटेल जो विपक्षी एकता पर आए हुए थे, तो प्रधानमंत्री उन्हें भ्रष्टाचारी बता रहे थे. आज भाजपा के साथ जुड़ गए.

'जिसे उसके घर के कुत्ते से खतरा नहीं, उसको वाई प्लस' : पप्पू यादव ने कहा कि जो भाजपा के खिलाफ बोलता है उस पर कोई खतरा नहीं है. वहीं जो भाजपा के साथ जाता है उस पर अचानक खतरा बढ़ जाता है. यह समझ में नहीं आता है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को उसके घर के कुत्ता से खतरा नहीं है, कोई व्यक्ति उसको देखता तक नहीं है. पता नहीं उसे किस बात का खतरा हो गया है. यह वह समझ नहीं पा रहे हैं. कुछ दिनों पहले वाई सिक्योरिटी मिल गया, फिर वाई प्लस मिल गया और कुछ दिन में जेड सिक्योरिटी भी मिल जाएगी तो हैरानी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details