पटना: जिले में बुधवार को कारगिल चौक से लगभग सैकड़ों की संख्या में वित्त रहित शिक्षक और कर्मचारियों ने राजभवन मार्च निकाला. इसे रोकने के लिए पटना के ज्ञान भवन के पास पुलिस ने बल प्रयोग किया. इसके बाद शिक्षकों और पुलिस कर्मचारियों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई, हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों को खदेड़ दिया.
वित्त रहित शिक्षकों का राजभवन मार्च, पप्पू यादव का भी मिला समर्थन
बकाया वेतनमान और अनुदान की राशि की मांग को लेकर वित्त रहित कर्मचारी और शिक्षकों ने पटना के कारगिल चौक से प्रदर्शन करते हुए राजभवन की ओर बढ़ने लगे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पटना के ज्ञान भवन के पास बलपूर्वक रोक लिया. साथ ही पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई.
बता दें कि अपने बकाया वेतनमान और अनुदान की राशि की मांग को लेकर वित्त रहित कर्मचारी और शिक्षकों ने पटना के कारगिल चौक से प्रदर्शन करते हुए राजभवन की ओर बढ़ने लगे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पटना के ज्ञान भवन के पास बलपूर्वक रोक लिया. साथ ही पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई. वहीं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी वित्त रहित शिक्षकों के समर्थन में पटना के ज्ञान भवन के पास आ पहुंचे.
'सरकार का रवैया उदासीन'
वित्त रहित कर्मचारी सुरेश कुमार ने बताया कि हम लोगों का 8 साल से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. ऐसे में हम लोगों का जीवन नारकीय ढ़ंग से व्यतीत हो रहा है. वहीं एक अन्य शिक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि हम लोगों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए. हम लोग भूखे मर रहे हैं और सरकार हम लोगों के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है.