पटना:लोकसभा चुनाव में हार के बाद जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव मधेपुरा से ज्यादा पटना में सक्रिय दिख रहे हैं. राजधानी में जलजमाव के दौरान भी पप्पू यादव लोगों की सहायता करते दिखे थे. अब पटना में जलजमाव के बाद जगह-जगह लगे कूड़े के अंबार की सफाई को लेकर पप्पू यादव फिर से सड़क पर आ गए हैं. उन्होंने शनिवार को भी शहर के राजेंद्र नगर में सड़क पर बिखरे कचरे को साफ किया. पूर्व सांसद खुद ट्रैक्टर पर बैठ सड़क पर घूमते रहे और जहां उन्हें कचरा दिखा उसे खुद उठाया और ट्रैक्टर की ट्राली में लोड किया.
पटना में फिर कचरा साफ करते दिखे पप्पू यादव, कहा- नहीं दिख रहे झाड़ू लेकर फोटो खिंचाने वाले नेता
बारिश के बाद राजधानी की सड़कों पर कचरे का अंबार लगा हुआ है. जाप प्रमुख पप्पू यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर कचरा साफ करने शहर के राजेंद्र नगर इलाके में पहुंचे.
'कचरा नहीं हटा देंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे'
दरअसल, बारिश के बाद राजधानी की सड़कों पर कचरे का अंबार लगा हुआ है. हालांकि नगर निगम कई इलाकों में साफ सफाई करता दिख रहा है. इसी कड़ी में जाप प्रमुख पप्पू यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर राजेंद्र नगर इलाके में पहुंचे. जहां वो जमा कचरे को अपने हाथों से उठाकर ट्रैक्टर ट्राली में डालकर साफ किया. इस दौरान पप्पू यादव के दर्जनों समर्थकों ने इस काम में योगदान दिया. वहीं, पप्पू यादव ने कहा कि जब तक शहर में जमा कचरा नहीं हटा देंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.
'शहर में तेजी से फैल रही हैं बीमारियां'
ईटीवी भारत से बात करते हुए पप्पू यादव ने बताया कि हर व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वो अपने इलाके में जमा कचरे को हटाए. क्या हम अपने घर के बाथरूम को साफ नहीं करते, उसमें तो हमें शर्म नहीं आती है. अन्य दलों के नेता तो चुनाव नजदीक आते ही हाथ में झाड़ू थामे फोटो खिंचवा कर दुनिया को दिखाते हैं. पटना में हुई बारिश के बाद जमा कचरे से लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. शहर में डेंगू और अन्य बीमारियां तेजी से फैल रही है, तो फोटो खिंचवाने वाले नेता आजकल कहीं नहीं दिख रहे हैं. शहर में जमे कचरे के कारण महामारी फैल रही है और सरकार अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रही है.