बिहार

bihar

ETV Bharat / state

परिवार के लोग मानसिक तनाव न दें तो जल्द स्वस्थ होंगे लालू: पप्पू यादव - लालू यादव चारा घोटाला

राजद प्रमुख लालू यादव को जमानत मिलने पर पप्पू यादव ने खुशी जताई है. पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव की सेहत काफी खराब है. परिवार के लोगों को उनका ख्याल रखना चाहिए. परिवार के लोग अगर लालू यादव को मानसिक तनाव न दें तो वह अपने लोगों के बीच आकर जल्द स्वस्थ होंगे.

pappu yadav
पप्पू यादव

By

Published : Apr 17, 2021, 5:04 PM IST

पटना:लालू यादव को चारा घोटाला के सभी मामलों में जमानत मिलने पर राजद खेमे में खुशी की लहर है. वहीं, लालू यादव की जमानत पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. पप्पू यादव ने जमानत मिलने पर लालू यादव और उनके समर्थकों को शुभकामनाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें-लालू को जमानत मिली तो राबड़ी आवास पर जुटी प्रशंसकों की भीड़, बांटे लड्डू

काफी खराब है लालू यादव की सेहत
पप्पू यादव ने लालू यादव की सेहत का हवाला देते हुए न्यायपालिका को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने लालू यादव की सेहत को लेकर चिंता जताई. पप्पू यादव ने कहा "लालू यादव की सेहत काफी खराब है. अब परिवार और समर्थकों को लालू के स्वास्थ का बेहतर ख्याल रखना चाहिए. पिछले कई माह से लालू यादव की सेहत खराब थी. जमानत पर रिहा होकर जब वह अपने लोगों के बीच आएंगे तो उनके स्वास्थ में काफी सुधार आएगा."

पप्पू यादव का बयान

"परिवार को लालू यादव का ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. परिवार की ओर से उन्हें ज्यादा मानसिक तनाव अगर न दिया जाए तो वह अपने लोगों के बीच आकर खुद को जल्द से जल्द स्वस्थ महसूस करेंगे."- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details