बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में नाइट कर्फ्यू लेकर पप्पू का सरकार पर हमला, कहा- रात को पाबंदी लगाने से कैसे रुकेगा कोरोना?

बिहार में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Bihar) लगाए जाने पर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला (Pappu Yadav Attack Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि भला रात को कौन बाहर निकलता है. सरकार बेवजह कोरोना के नाम पर लोगों पर पाबंदी लगा रही है.

पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला

By

Published : Jan 9, 2022, 5:31 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) के बढ़ते मामलों को लेकर जाप प्रमुख पप्पू यादव (JAP Chief Pappu Yadav) ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर रोज नए-नए फरमान जारी हो रहे हैं लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि जब 5 राज्यों में चुनाव हो सकते हैं तो स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पाबंदी क्यों लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: पटना में अब ओमीक्रोन वैरिएंट का विस्फोट, IGIMS में एक साथ 25 मरीज मिलने से हड़कंप

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार बेवजह हायतौबा मचा रही है. उन्होंने कहा कि जब यूपी और पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनाव हो सकते हैं तो स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पाबंदी क्यों लगाई जा रही है.

जाप प्रमुख पप्पू यादव का बयान

पप्पू यादव ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को छुट्टी चाहिए और लॉकडाउन के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी छुट्टी पर चले जाने का काम करते हैं. उन्होंने बिहार में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Bihar) लगाए जाने पर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बताएं कि आखिरकार बिहार में और खास करके राजधानी पटना में रात को सैर-सपाटा करने कौन निकलता है.

ये भी पढ़ें: सावधान रहें! पटना में फिर से भरने लगे हैं अस्पतालों के बेड, इतने Covid मरीज हो चुके हैं भर्ती

आपको बताएं कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आईजीआईएमएस जाकर कोरोना संक्रमित मरीजों से मुलाकात की है. इस दौरान उनकी ओर से अस्पताल में भर्ती मरीजों को आर्थिक सहायता भी दी गई.

रविवार को राजधानी पटना में 2235 मामले सामने आए हैं, जिसमें पटना जिले के नए मामले की संख्या 1914 है. 65 मामले फॉलोअप के हैं, वहीं 294 ऐसे मरीज हैं जो राज्य के अन्य जिलों के हैं, लेकिन उनकी जांच पटना में कराई गई है. इस बीच पटना के IGIMS में एक साथ ओमीक्रोन के 25 मरीज मिलने से (25 Omicon Cases Found In IGIMS Patna) हड़कंप मच गया है. आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने इसकी पुष्टि की है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details