बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Ambulance Case: बोले पप्पू यादव- BJP की बेईमानी उजागर करने वाले FIR झेलने को रहें तैयार, AAP भी हमलावर - Aam Aadmi Party Bihar

बिहार के बक्सर एंबुलेंस मामले (Buxar Ambulance Case) को प्रमुखता से दिखाने पर ईटीवी भारत के संवाददाता उमेश पांडेय पर एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद सभी विपक्षी दल सरकार पर हमलावर दिखे. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव और आम आदमी पार्टी प्रवक्ता बबलू कुमार ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं.

पटना
पटना

By

Published : May 30, 2021, 9:42 PM IST

पटना:बिहार के बक्सर जिले के चर्चित एंबुलेंस मामले (Buxar Ambulance Case) को प्रमुखता से दिखाने पर ईटीवी भारत (ETV Bharat) के संवाददाता उमेश पांडेय पर एफआईआर को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

ये भी पढे़ं-बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR

पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को घेरा
पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि ''बीजेपी वालों की बेईमानी उजागर करेंगे तो मुकदमा झेलने को तैयार रहना होगा. अगर सच में पत्रकार हैं, तो संकल्प लेकर ऐसी सरकार उखाड़ फेंके. बक्सर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे को बेनकाब करने पर ईटीवी के पत्रकार उमेश पांडे पर एफआईआर''

''केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अपने कारगुजारी को छुपाने के लिए ओछी हरकत पर उतारू हो गए हैं. ईटीवी भारत के पत्रकार उमेश पांडेय ने जब मंत्री जी के द्वारा किये गए फर्जीवाड़े का उजागर किया तो मंत्री जी, अपनी चोरी को छुपाने के लिए सीनाजोरी पर उतारू हो गए हैं. पत्रकार के ऊपर एफआईआर दर्ज करा कर सच को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.''-बबलू कुमार, प्रदेश प्रवक्ता, आप

आप नेता का सरकार पर हमला

एंबुलेंस मामले पर घिरी सरकार
बता दें कि बिहार में कोरोना संकट के समय जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते लोग परेशान होते दिखे, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में एंबुलेंस दी, ताकि लोगों की सेवा की जा सकें. लेकिन, अश्विनी कुमार चौबे द्वारा दी गई एंबुलेंस का चार बार उद्घाटन करने का मामला सामने आया. जिसे ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.

एफआईआर पर उठ रहे सवाल
ईटीवी भारत के संवाददाता उमेश पांडे पर 10 पन्ने की एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर बीजेपी नेता और बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने दर्ज कराई है. ईटीवी भारत के संवाददाता पर 500, 506, 290, 420 और धारा-34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढे़ं-बिहार के पूर्व CM मांझी बोले- ETV भारत के पत्रकार पर FIR ठीक नहीं, हो उच्चस्तरीय जांच

ये भी पढे़ं-ETV Bharat के रिपोर्टर पर FIR को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा

ये भी पढे़ं-ETV Bharat रिपोर्टर के खिलाफ FIR पर बोले अजीत शर्मा- 'ये सरकार का हिटलर शाही रवैया'

ये भी पढे़ं-बोले CPI(ML) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य- 'एंबुलेंस घोटाले का पर्दाफाश करने के कारण हुई ETV Bharat के पत्रकार पर कार्रवाई'

ABOUT THE AUTHOR

...view details