पटना:बिहार के बक्सर जिले के चर्चित एंबुलेंस मामले (Buxar Ambulance Case) को प्रमुखता से दिखाने पर ईटीवी भारत (ETV Bharat) के संवाददाता उमेश पांडेय पर एफआईआर को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढे़ं-बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR
पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को घेरा
पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि ''बीजेपी वालों की बेईमानी उजागर करेंगे तो मुकदमा झेलने को तैयार रहना होगा. अगर सच में पत्रकार हैं, तो संकल्प लेकर ऐसी सरकार उखाड़ फेंके. बक्सर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे को बेनकाब करने पर ईटीवी के पत्रकार उमेश पांडे पर एफआईआर''
''केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अपने कारगुजारी को छुपाने के लिए ओछी हरकत पर उतारू हो गए हैं. ईटीवी भारत के पत्रकार उमेश पांडेय ने जब मंत्री जी के द्वारा किये गए फर्जीवाड़े का उजागर किया तो मंत्री जी, अपनी चोरी को छुपाने के लिए सीनाजोरी पर उतारू हो गए हैं. पत्रकार के ऊपर एफआईआर दर्ज करा कर सच को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.''-बबलू कुमार, प्रदेश प्रवक्ता, आप
एंबुलेंस मामले पर घिरी सरकार
बता दें कि बिहार में कोरोना संकट के समय जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते लोग परेशान होते दिखे, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में एंबुलेंस दी, ताकि लोगों की सेवा की जा सकें. लेकिन, अश्विनी कुमार चौबे द्वारा दी गई एंबुलेंस का चार बार उद्घाटन करने का मामला सामने आया. जिसे ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.