पटना:बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक आगामी 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसी दिन से बिहार में मैट्रिक की परीक्षा भी शुरू हो रही है. शुक्रवार बिहार के पंचायती राज विभाग ने हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों के लिए चेतावनी जारी की है. विभाग की ओर से जारी पत्र में हड़ताली शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है.
इधर, बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने नियोजित शिक्षकों से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है. पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने राज्य के सभी डीडीसी और जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ सभी पंचायत समिति प्रमुख मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखा है. जिसमें 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट छात्रों के भविष्य का दिया गया हवाला
पत्र में यह लिखा गया है कि परीक्षा और परिणाम प्रभावित होने से छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा इसलिए जो शिक्षक, वीक्षण और मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे उन्हें सेवा से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित माना जाएगा. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए.
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने की शिक्षकों से अपील ये भी पढ़ें:पटना जलजमाव के दोषियों पर गिरने लगी गाज, सस्पेंड किए गए बुडको के पूर्व MD अमरेंद्र सिंह
शिक्षा विभाग पहले ही दे चुका है नोटिस
बता दें कि इससे पहले शिक्षा विभाग ने भी सभी हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. सरकार के आदेश के बावजूद नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए अड़े हुए हैं. वह अपनी मांगे माने जाने तक हड़ताल जारी रखने की बात कह रहे हैं.