बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU कार्यालय के सामने धरना पर बैठे वार्ड सचिव, कहा- 4 साल से मानदेय के रुप में 1 रुपया भी नहीं दे सकी सरकार

स्थायी नियुक्ति की मांग और मानदेय को लेकर पंचायत वार्ड सचिव पटना में प्रदर्शन (Protest In Patna) कर रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...

जदयू  कार्यालय के सामने धरना
जदयू कार्यालय के सामने धरना

By

Published : Dec 15, 2021, 2:11 PM IST

पटनाः वार्ड सचिव के स्थायी नियुक्ति की मांग और मानदेय को लेकर बुधवार को सैकड़ों पंचायत वार्ड सचिव पटना में धरना (Panchayat Ward Secretary protest in Patna) पर बैठ गए. ये लोग जदयू कार्यालय के सामने ही सड़क किनारे प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांग है कि जल्द से जल्द सरकार इनके मानदेय की घोषणा (Ward Secretary Demand for permanent appointment) करे और इनकी नियुक्ति स्थायी की जाए.

ये भी पढ़ें:एक उल्लू की कीमत 10 लाख, जानिये बिहार में कहां पर मिला है....

धरना पर बैठे वार्ड सचिव का साफ साफ कहना है कि 4 साल पहले ही हम लोगों की नियुक्ति की गई है. अभी तक सरकार एक रुपये भी मानदेय के रूप में नहीं दे सकी है. सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. उल्टे फिर से नए वार्ड सचिव की नियुक्ति की भी घोषणा कर दी गई है, जो कि गलत है.

देखें वीडियो

समस्तीपुर से आए शिव चंद्र कुमार का कहना है कि हमलोग मैट्रिक पास हैं. वर्ष 2017 में ही सरकार के सात निश्चय योजना को सही ढंग से लागू करने के लिए वार्ड में उनकी नियुक्ति की गई थी. लेकिन आज तक सरकार ने मानदेय के रूप में उनलोगों को कुछ नहीं दिया. उनलोगों के साथ अन्याय हुआ है, उल्टे अब उनकी नौकरी भी खत्म की जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःयुवाओं को रोजगार देने की खातिर 'कैनाल मैन' फिर चीर रहे पहाड़ों का सीना, मछली पालन से रोकेंगे पलायन

'सरकार को हमलोगों को स्थाई करना होगा और मानदेय कितना मिलेगा इसकी भी घोषणा करनी होगी. इसे लेकर हमलोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की नींद नहीं खुल रही है. जब तक सरकार की नींद नहीं खुलेगी हम लोग ऐसे ही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे'- राकेश कुमार, वार्ड सचिव, मुजफ्फरपुर

वहीं, छपरा से आए हुए वार्ड सचिव प्रमोद कुमार का कहना है कि 4 साल से वो लोग पंचायत में काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक 1 रुपया भी नहीं दिया है. कहीं ना कहीं उनके साथ अन्याय हो रहा है और यही कारण है कि उनलोगों ने पहले भी धरना प्रदर्शन किया था और आज भी धरना पर बैठे हैं. जब तक कोई निर्णय नहीं होगा, तब तक वे धरना पर बैठे रहेंगे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details